Shrutika Arjun Evicted: बिग बॉस के घर से मिड वीक में इस कंटेस्टेंट का कटा पत्ता..! नाम सुनकर फैंस के चेहरों पर छाई उदासी

Shrutika Arjun Evicted: बिग बॉस के घर से मिड वीक में इस कंटेस्टेंट का कटा पत्ता..! नाम सुनकर फैंस के चेहरों पर छाई उदासी

Shrutika Arjun Evicted: बिग बॉस के घर से मिड वीक में इस कंटेस्टेंट का कटा पत्ता..! नाम सुनकर फैंस के चेहरों पर छाई उदासी

Shrutika Arjun Evicted। Photo Credit: jiocinema

Modified Date: January 9, 2025 / 08:40 am IST
Published Date: January 9, 2025 8:21 am IST

Shrutika Arjun Evicted: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो ग्रैंड फिनाले से सिर्फ 10 दिन दूर है। घर में 9 सदस्य ही बाकी रह गए हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा की विवियन और चुम ‘टिकट टू फिनाले’ लेने से मना कर देते हैं। वहीं, आज के एपिसोड में एक मिड वीक एविक्शन देखने को मिलेगा, जिसके चलते घर का एक सदस्य बाहर होने जा रहा है।

Read More: FIR Against Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी की बढ़ी मुश्किलें.. भाभी ने एक्ट्रेस सहित सास और पति के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर, लगाए गंभीर आरोप

बेघर हुई श्रुतिका अर्जुन

बिग बॉस ने रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन को इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया है। वहीं, अब खबर सामने आई है कि, बिग बॉस में वीकेंड का वार से पहले मिड वीक एलिमिनेशन होगा। बिग बॉस से जुड़ी खबर साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने बताया कि, श्रुतिका अर्जुन का बिग बॉस 18 के घर से मिड वीक एविक्शन में घर से बाहर कर दिया गया है। कहा जा रहा कि कम वोट्स के कारण वो शे से बाहर हुई हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

 ⁠

Read More: Pushpa 2 The Rule Reloaded Version: सिनेमाघरों में आग उगलेगा ‘पुष्पा 2: द रूल’, मेकर्स इस दिन जारी करेंगे 20 मिनट का रीलोडेड वर्जन 

ये हैं  टॉप 9 फाइनलिस्ट

बता दें कि बिग बॉस को विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन के रूप में अपने टॉप 9 फाइनलिस्ट मिल गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में