बिहार : मंत्री ने कहा, कृषि विभाग में एक हजार रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे |

बिहार : मंत्री ने कहा, कृषि विभाग में एक हजार रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे

बिहार : मंत्री ने कहा, कृषि विभाग में एक हजार रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 07:19 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 7:19 pm IST

पटना, 13 जनवरी (भाषा) बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि विभाग में रिक्त पड़े एक हजार पद जल्द भरे जाएंगे और दो हजार नये पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी निकाला जाएगा।

पटना स्थित कृषि भवन सभागार में सहायक निदेशक स्तर के 28 पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद पांडेय ने कहा कि विभाग में रिक्त पड़े एक हजार पदों को यथाशीघ्र भरा जाएगा और दो हजार नये पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज कृषि विभाग के बिहार कृषि सेवा कोटि-2 (कृषि अभियंत्रण) संवर्ग के 19 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों और कोटि-5 (पौधा संरक्षण) संवर्ग के 9 सहायक निदेशक स्तर के राजपत्रित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए, जो अपनी क्षमता का प्रदर्शन कृषि विभाग की बेहतरी एवं किसानों की उन्नति के लिए करेंगे।

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि पौधा संरक्षण संवर्ग के नवनियुक्त सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए जैविक उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। वे फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों और रोगों से बचाव के लिए किसानों को अनुशंसित मात्रा में उपादानों के इस्तेमाल के बारे में जानकारी देंगे।”

पांडेय ने कहा, “बिहार में पिछले कुछ वर्षों में फसलों की खटाई के बाद खेतों में पराली जलाने की प्रवृति बढ़ी है, जबकि अवशेषों का प्रबंधन कर किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है। फसल अवशेष प्रबंधन में कृषि यंत्रों की अहम भूमिका है। मुझे उम्मीद है कि कृषि अभियंत्रण संवर्ग के नवनियुक्त सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी किसानों को यंत्रों के रख-रखाव और उनकी उपयोगिता के बारे में बताएंगे।”

भाषा

अनवर पारुल

पारुल

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)