बिहार की आठ लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 10.58 प्रतिशत मतदान
बिहार की आठ लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 10.58 प्रतिशत मतदान
पटना, एक जून (भाषा) लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के दौरान बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार सुबह नौ बजे तक 10.58 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसके साथ ही अगिआंव विधानसभा सीट के लिए सुबह नौ बजे तक 8.50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
बिहार की आठ लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट अगिआंव पर शनिवार की सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ था जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक नालंदा में 09.17 प्रतिशत, पटना साहिब में 10.76 प्रतिशत, पाटलिपुत्र में 12.39 प्रतिशत, आरा में 09.32 प्रतिशत, बक्सर में 08.32 प्रतिशत, सासाराम (एससी) में 11.18 प्रतिशत, काराकाट में 11.75 प्रतिशत और जहानाबाद में 12.21 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है।
इन आठ सीट पर कुल 134 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 122 पुरुष और 12 महिलाएं हैं।
भोजपुर जिले की अगिआंव विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में 8.50 प्रतिशत मतदाताओं ने सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना के राजभवन परिसर स्थित एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान करने के बाद राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं लोगों से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं। यह लोकतंत्र का त्योहार है।’’
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पुत्री रोहिणी आचार्य के साथ पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलेज में मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सारण संसदीय सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मणिपुर की महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए अपना वोट डाला।’’
भाषा अनवर सिम्मी
सिम्मी

Facebook



