IAS Officers Transfer: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 4 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

IAS Officers Transfer: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 4 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

IAS Officers Transfer: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 4 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

IAS Transfer and Posting Order | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 5, 2025 / 03:47 pm IST
Published Date: October 5, 2025 3:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रशासनिक तबादलों की रफ्तार तेज
  • चार आईएएस अधिकारियों का एक साथ स्थानांतरण
  • कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार और अहम जिम्मेदारियां सौंपी गईं

पटना: IAS Officers Transfer इस साल 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेंगे। वहीं दूसरी ओर चुनाव से पहले लगातार प्रशासनिक अमले में तबादला का दौर जारी है। इसी बीच एक बार फिर प्रशासनिक हलकों में बड़ा बदलाव हुआ है। यहां एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के चार अधिकारियों का तबादला किया गया है।

IAS Officers Transfer जारी आदेश के अनुसार, मधुबनी नगर निगम के आयुक्त अनिल चौधरी का स्थानांतरण कर उन्हें गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं जहानाबाद के बंदोबस्त पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है।

इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव संजय कुमार को अगले आदेश तक मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के तहत बिहार विकास मिशन के महाप्रबंधक के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है। इतना ही नहीं किशनगंज के उप विकास आयुक्त (DDC) स्पर्श गुप्ता का स्थानांतरण कर उन्हें बिहार राज्य बीज निगम के प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में नियुक्त किया गया है।

 ⁠

CM Dr Mohan Yadav Assam Visit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचें असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, दौरे पर बोले सीएम ‘ये हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं’ 

PGCIL Recruitment 2025: कल चूक गए तो हाथ से जाएगा सुनहरा मौका, पावरग्रिड में 800+ अप्रेंटिस पद खाली, तुरंत करें अप्लाई 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।