IAS Officers Transfer: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 4 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी
IAS Officers Transfer: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 4 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी
IAS Transfer and Posting Order | Photo Credit: IBC24
- प्रशासनिक तबादलों की रफ्तार तेज
- चार आईएएस अधिकारियों का एक साथ स्थानांतरण
- कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार और अहम जिम्मेदारियां सौंपी गईं
पटना: IAS Officers Transfer इस साल 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेंगे। वहीं दूसरी ओर चुनाव से पहले लगातार प्रशासनिक अमले में तबादला का दौर जारी है। इसी बीच एक बार फिर प्रशासनिक हलकों में बड़ा बदलाव हुआ है। यहां एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के चार अधिकारियों का तबादला किया गया है।
IAS Officers Transfer जारी आदेश के अनुसार, मधुबनी नगर निगम के आयुक्त अनिल चौधरी का स्थानांतरण कर उन्हें गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं जहानाबाद के बंदोबस्त पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव संजय कुमार को अगले आदेश तक मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के तहत बिहार विकास मिशन के महाप्रबंधक के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है। इतना ही नहीं किशनगंज के उप विकास आयुक्त (DDC) स्पर्श गुप्ता का स्थानांतरण कर उन्हें बिहार राज्य बीज निगम के प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में नियुक्त किया गया है।

Facebook



