Bihar Road Accident News: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी पिकअप वाहन को टक्कर, महिला समेत 4 लोगों की हुई मौत, चालक हुआ फरार
Bihar Road Accident News: मुजफ्फरपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई
UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
- मुजफ्फरपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक वाहन को टक्कर मार दी।
- इस हादसे में महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई।
- पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
Bihar Road Accident News: मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी राम इकबाल प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना मीनापुर थानाक्षेत्र में दारही पट्टी गांव के पास हुई।
फरार हुआ ट्रैक्टर चालक
Bihar Road Accident News: मृतकों में मीनापुर के हरका मानशाही निवासी बिन्दा सहनी (65), बंधु सहनी (55), पुरैनिया निवासी चंदेश्वर सहनी (55) और विगन सहनी की 6 साल की बेटी ब्यूटी कुमार शामिल हैं। राजा सहनी की पत्नी प्रमिला देवी एवं महदोईया निवासी रामबलि सहनी की पत्नी सिया देवी हालत गंभीर बताई गई है। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक फरार हो गया। प्रसाद ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हताहत हुए लोग वाहन से जा रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बयान में मौतों पर दुख व्यक्त किया।
थानेदार ने कही ये बात
थानेदार रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। परिजन की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर तक आवाज सुनाई दी। जो जहां थे, वहीं से लोग दौड़ पड़े।

Facebook



