भीषण सड़क हादसे में 9 की मौत, 5 घायल, पीएम मोदी ने जताया शोक 

Lakhisarai Accident News : बिहार के लखीसराय में बुधवार तड़के एक ट्रक और टेम्पो की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - February 21, 2024 / 06:09 PM IST,
    Updated On - February 21, 2024 / 06:12 PM IST

लखीसराय : Lakhisarai Accident News : बिहार के लखीसराय में बुधवार तड़के एक ट्रक और टेम्पो की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य व्यक्ति घायल हो गए। यह घटना लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग के किनारे बिहरौरा गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि टेम्पो विपरीत दिशा से आ रहा था और उसमें 15 यात्री सवार थे। मृतकों की पहचान वीर पासवान, विकास कुमार, विजय कुमार, दिबाना पासवान, अमित कुमार, मोनू कुमार, किशन कुमार और मनोज गोस्वामी के रूप में की गई है। इनमें से अधिकतर लोग मुंगेर के रहने वाले थे।

Lakhisarai Accident News :  लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर तड़के तीन बजे के आसपास हुई, जिसमे नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया।’’ उन्होंने बताया कि ये लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा ‘‘ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और जांच की जा रही है।’’

यह भी पढ़ें :  ‘मुझे शादी करनी है, जमानत दे दो साहब..’! हत्या के आरोपी ने जेल से मांगी जमानत, हाईकोर्ट ने दिया मजेदार जवाब 

पीएम मोदी ने जताया शोक

Lakhisarai Accident News :  वहीं लखीसराय जिले में एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘बिहार के लखीसराय में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp