रोहतास, 16 दिसंबर (भाषा) बिहार पुलिस ने रोहतास जिले से 92.67 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और इस बाबत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
डेहरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अतुलेश झा ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि डेहरी नगर थाने को सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर कार और ट्रैक्टर से भारी मात्रा में गांजा लेकर औरंगाबाद के रास्ते डेहरी की ओर आ रहे हैं।
झा के मुताबिक, सूचना के आधार पर तस्करों की गिरफ्तारी और गांजा की बरामदगी के लिए एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि गठित टीम ने पाली रोड एनएच-02 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया और इसी दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रही कार और ट्रैक्टर को रोका गया तथा दंडाधिकारी की उपस्थिति में दोनों वाहनों की विधिवत तलाशी ली गई।
झा ने बताया कि तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 6.29 किलोग्राम गांजा और ट्रैक्टर से 86.38 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 92.67 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि गांजा तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान पप्पू कुमार (31), शिव कुमार (23), अनिश सौरभ (25), टुन्नू कुमार (21) और मनीष कुमार (25) के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। साथ ही, गिरफ्तार तस्करों के बयान के आधार पर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है।
भाषा कैलाश नोमान
नोमान