बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की
Modified Date: July 17, 2025 / 10:05 am IST
Published Date: July 17, 2025 10:05 am IST

पटना, 17 जुलाई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा लोकलुभावन कदम उठाते हुए बृहस्पतिवार को राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की।

कुमार ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा करते हुए कहा कि इसका लाभ 1.67 करोड़ परिवारों तक पहुंचेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि मुफ्त बिजली योजना एक अगस्त से लागू होगी।

 ⁠

कुमार ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि जुलाई के बिलों से ही 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।’’

उन्होंने यह दावा भी किया कि ‘‘हम पहले से ही सभी उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली प्रदान कर रहे हैं।’’

भाषा जोहेब वैभव

वैभव


लेखक के बारे में