Patna News: जिसकी उम्मीद भी नहीं कर सकते उस बदलाव के लिए हो जाइए तैयार, बिहार में शपथ ग्रहण से पहले अमित शाह और जेपी नड्डा ने की NDA के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात, अचानक रात को…

बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण से पहले शाह, नड्डा पटना पहुंचे

Patna News: जिसकी उम्मीद भी नहीं कर सकते उस बदलाव के लिए हो जाइए तैयार, बिहार में शपथ ग्रहण से पहले अमित शाह और जेपी नड्डा ने की NDA के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात, अचानक रात को…

patna news/ image source: IBC24

Modified Date: November 20, 2025 / 10:35 am IST
Published Date: November 20, 2025 7:00 am IST

Patna News: पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार के रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले बुधवार रात पटना पहुंचे। जहां उन्होंने BJP और JDU के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। बैठक के बाद कुछ बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

Bihar CM Oath Ceremony: आज सुबह 11.30 बजे लेंगे शपथ

बिहार की राजनीति आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है, जहाँ नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पटना के प्रतिष्ठित गांधी मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। आज सुबह 11.30 बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें राज्य और केंद्र की राजनीति का अभूतपूर्व संगम देखने को मिलेगा। शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एनडीए गठबंधन की नई सरकार को मजबूत जनादेश के साथ बिहार में स्थिरता और विकास की नई राह दिखाने की उम्मीद है।

रात को हुई मुलाकात

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शहर के हवाई अड्डे पर शाह और नड्डा का स्वागत किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले शाह और नड्डा जद(यू) और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है, और कुछ बड़े फैसले लिए हैं।

 ⁠

Bihar CM Oath: इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पटना पहुँचेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 10 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में शामिल होंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, असम और ओडिशा जैसे प्रमुख राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं। इतनी बड़ी राष्ट्रीय उपस्थिति इस शपथ ग्रहण समारोह को और भी खास बनाती है तथा यह एनडीए सरकार की एकजुटता का प्रदर्शन भी है।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।