Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह का सुपर संडे इन बिहार! सासाराम-अरवल की रैलियों में होगा बड़ा ऐलान, विपक्ष की बढ़ी टेंशन !
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले आज प्रचार का अंतिम दिन है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और मतदाताओं को साधने के लिए नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो हो रहे हैं।
Amit Shah Bihar Visit/ image source: amit shah x handle
- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले आज प्रचार का आखिरी दिन।
- गृहमंत्री अमित शाह करेंगे सासाराम और अरवल में बड़ी जनसभाएं।
- शाह करेंगे एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील।
Amit Shah Bihar Visit: बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले आज प्रचार का अंतिम दिन है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और मतदाताओं को साधने के लिए नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो हो रहे हैं। आज यानी शनिवार को पूरे बिहार में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज राज्य में चुनावी दौरे पर रहेंगे और सासाराम व अरवल में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
अमित शाह की जनसभाएं अहम
सूत्रों के अनुसार, अमित शाह की जनसभाएं एनडीए गठबंधन के लिए चुनावी माहौल को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही हैं। वे सासाराम और अरवल की रैलियों में लोगों से एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। भाजपा और जदयू दोनों ही इस चरण के चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए पूरी तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि शाह की रैलियों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उनके संबोधन को सुनने के लिए जुटेंगे।
दूसरे चरण में बिहार की कई अहम सीटों पर वोटिंग
दूसरे चरण में बिहार की कई अहम सीटों पर वोटिंग होनी है, जिन पर सभी की निगाहें टिकी हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में सैकड़ों प्रत्याशी मैदान में हैं और मतदाताओं की संख्या लाखों में है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जहां एक ओर भाजपा अपने विकास कार्यों और केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान कर रही है, वहीं विपक्ष रोजगार, महंगाई और शिक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है।
अमित शाह अपनी जनसभाओं में केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बिहार के विकास का रोडमैप भी पेश करेंगे। शाह के भाषणों में खासकर बिहार के युवाओं, किसानों और गरीब तबके के लिए केंद्र की योजनाओं का जिक्र होगा। साथ ही वे यह संदेश देंगे कि एनडीए सरकार ही स्थिरता और विकास की गारंटी है।
दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, पप्पू यादव और अन्य बड़े नेता भी आज कई इलाकों में रैलियां कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी प्रचार का दौर चरम पर है, जहां पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटी हैं।
चुनावी हलचल के बीच बिहार की जनता अब मतदान की तैयारी में है। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक, निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

Facebook



