PM Modi Uttarakhand Visit: रजत जयंती पर उत्तराखंड को मोदी सरकार की भेंट, 8260 करोड़ की मेगा योजनाओं से चमकेगा पहाड़, लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज क्या है?
उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राज्य को 8260 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
PM Modi Uttarakhand Visit/ image source: IBC24
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज उत्तराखंड दौरा
- उत्तराखंड स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे
- 8260 करोड़ रु के कई विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यस करेंगे
PM Modi Uttarakhand Visit: देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) पहुंचकर राज्य को 8260 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
कई योजनओं को शिलान्यास करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और 11:45 बजे उत्तराखंड के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह राज्य के 28,000 से अधिक किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि सीधे जारी करेंगे।
राज्य की 25वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती समारोह में भी शामिल होंगे। इस अवसर पर वह एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं की कुल लागत 8140 करोड़ रुपये से अधिक है, जो पेयजल, सिंचाई, ऊर्जा, तकनीकी शिक्षा, खेल, शहरी विकास और कौशल विकास जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं।
23 जोनों में पेयजल आपूर्ति कवरेज परियोजना का लोकार्पण
PM Modi Uttarakhand Visit: अमृत योजना के तहत देहरादून के 23 जोनों में पेयजल आपूर्ति कवरेज परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे हजारों परिवारों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही पिथौरागढ़ जिले में एक नए विद्युत उपकेंद्र का शुभारंभ होगा, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और अधिक सुचारु एवं स्थिर हो सकेगी।
राज्य के सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएगा। इसके अलावा हल्द्वानी स्टेडियम में निर्मित एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का भी शुभारंभ किया जाएगा, जो उत्तराखंड के खिलाड़ियों को आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
जल क्षेत्र से जुड़ी दो बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास
PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री मोदी जल क्षेत्र से जुड़ी दो बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, सौंग बांध पेयजल परियोजना और जमरानी बहुउद्देशीय परियोजना। देहरादून की सौंग बांध परियोजना से शहर को प्रतिदिन 150 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) पेयजल उपलब्ध होगा, जिससे देहरादून के लोगों को स्वच्छ और पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। वहीं, नैनीताल की जमरानी परियोजना से क्षेत्र में पेयजल, सिंचाई और बिजली उत्पादन में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना, नैनीताल में अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र, और कई विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना जैसी परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। ये योजनाएं राज्य के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और युवाओं, किसानों तथा महिलाओं को सशक्त बनाएंगी

Facebook



