Rahul Gandhi Wedding Comment: तेजस्वी ने चिराग पासवान को दी जल्दी शादी की सलाह, तपाक से बोले राहुल गांधी ‘ये मेरे लिए भी..
Rahul Gandhi on marriage: रविवार को राहुल गांधी बिहार के अररिया जिले में थे, जहां महागठबंधन के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, इस दौरान एक मजेदार वाकया सामने आया और लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।
Rahul Gandhi Wedding Comment, image source: ANI
- चिराग पासवान जल्दी शादी कर लें: तेजस्वी
- राहुल गांधी ने कहा ये बात मुझ पर लागू
- राहुल गांधी ने की अपनी शादी को लेकर मजेदार टिप्पणी
Rahul Gandhi Wedding Comment: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय प्रदेश में काफी राजनीतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी कड़ी में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता भी सहभागी बन रहे हैं। इसी बीच रविवार को राहुल गांधी बिहार के अररिया जिले में थे, जहां महागठबंधन के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, इस दौरान एक मजेदार वाकया सामने आया और लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।
चिराग पासवान को जल्दी से शादी कर लेनी चाहिए : तेजस्वी यादव
Rahul Gandhi Wedding Comment, बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान पर हल्के-फुल्के अंदाज में एक टिप्पणी की। तेजस्वी यादव ने कहा- चिराग पासवान एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं, जबकि हम जनता के हनुमान हैं। चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं, मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्दी से शादी कर लेनी चाहिए। तेजस्वी यादव की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद लोग मुस्कुराने लगे।
राहुल गांधी की यह टिप्पणी सुनकर हंस पड़े लोग
Rahul Gandhi Wedding Comment, इसी समय राहुल गांधी ने तपाक से बोलते हुए कहा कि – ये बात मुझ पर भी लागू होती है। राहुल गांधी की यह टिप्पणी सुनते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। सभी नेताओं और पत्रकारों ने इस हल्के-फुल्के पल का मजा लिया। राहुल गांधी की इस त्वरित और मजेदार टिप्पणी ने माहौल को काफी मजेदार बना दिया। तेजस्वी के साथ उनका यह मजाकिया अंदाज काफी चर्चा का विषय बन गया है।
#WATCH | अररिया, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “वे एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं। हम जनता के हनुमान हैं। चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं… मैं उन्हें ज़रूर सलाह दूंगा, वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए।”… pic.twitter.com/jvt6xrYC9v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार में मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने और उनके अधिकारों को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस यात्रा के दौरान वे विभिन्न जिलों में जनसभाओं और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों से बातचीत कर रहे हैं। तेजस्वी यादव और अन्य महागठबंधन नेताओं का साथ इस यात्रा को और मजबूती दे रहा है।

Facebook



