Rahul Gandhi Wedding Comment: तेजस्वी ने चिराग पासवान को दी जल्दी शादी की सलाह, तपाक से बोले राहुल गांधी ‘ये मेरे लिए भी..

Rahul Gandhi on marriage: रविवार को राहुल गांधी बिहार के अररिया जिले में थे, जहां महागठबंधन के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, इस दौरान एक मजेदार वाकया सामने आया और लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।

Rahul Gandhi Wedding Comment: तेजस्वी ने चिराग पासवान को दी जल्दी शादी की सलाह, तपाक से बोले राहुल गांधी ‘ये मेरे लिए भी..

Rahul Gandhi Wedding Comment, image source: ANI

Modified Date: August 24, 2025 / 02:12 pm IST
Published Date: August 24, 2025 2:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चिराग पासवान जल्दी शादी कर लें: तेजस्वी
  • राहुल गांधी ने कहा ये बात मुझ पर लागू
  • राहुल गांधी ने की अपनी शादी को लेकर मजेदार टिप्पणी

Rahul Gandhi Wedding Comment: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय प्रदेश में काफी राजनीतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी कड़ी में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता भी सहभागी बन रहे हैं। इसी बीच रविवार को राहुल गांधी बिहार के अररिया जिले में थे, जहां महागठबंधन के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, इस दौरान एक मजेदार वाकया सामने आया और लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।

 चिराग पासवान को जल्दी से शादी कर लेनी चाहिए : तेजस्वी यादव

Rahul Gandhi Wedding Comment, बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान पर हल्के-फुल्के अंदाज में एक टिप्पणी की। तेजस्वी यादव ने कहा- चिराग पासवान एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं, जबकि हम जनता के हनुमान हैं। चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं, मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्दी से शादी कर लेनी चाहिए। तेजस्वी यादव की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद लोग मुस्कुराने लगे।

राहुल गांधी की यह टिप्पणी सुनकर हंस पड़े लोग

Rahul Gandhi Wedding Comment, इसी समय राहुल गांधी ने तपाक से बोलते हुए कहा कि – ये बात मुझ पर भी लागू होती है। राहुल गांधी की यह टिप्पणी सुनते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। सभी नेताओं और पत्रकारों ने इस हल्के-फुल्के पल का मजा लिया। राहुल गांधी की इस त्वरित और मजेदार टिप्पणी ने माहौल को काफी मजेदार बना दिया। तेजस्वी के साथ उनका यह मजाकिया अंदाज काफी चर्चा का विषय बन गया है।

 ⁠

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार में मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने और उनके अधिकारों को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस यात्रा के दौरान वे विभिन्न जिलों में जनसभाओं और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों से बातचीत कर रहे हैं। तेजस्वी यादव और अन्य महागठबंधन नेताओं का साथ इस यात्रा को और मजबूती दे रहा है।

read more: Gwalior News: प्रेमी-प्रेमिका को भारी पड़ा प्रेम विवाह, लड़की के परिजनों की पिटाई से लड़के की मौत 

read more: Viral video: रिटायर्ड DSP के साथ पत्नी और बेटों ने की क्रूरता, एक छाती पर बैठा तो दूसरे ने बांधे पैर 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com