ASI के खिलाफ उसी के थाने दर्ज हुई FIR, ड्यूटी के दौरान कर रहे थे ये काम

ASI के खिलाफ उसी के थाने दर्ज हुई FIR, ड्यूटी के दौरान कर रहे थे ये काम !ASI arrested under the influence of alcohol

ASI के खिलाफ उसी के थाने दर्ज हुई FIR, ड्यूटी के दौरान कर रहे थे ये काम

fake ASI arrested

Modified Date: November 28, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: July 28, 2022 7:52 pm IST

बिहार। ASI arrested: प्रदेश सरकार शराबबंदी कानून लागू किया है। इसके बावजूद भी यहां शराबबंदी नहीं हुई है। सरकार की सारी कोशिशों को लोग पानी फेर रहे है। ऐसा ही मामला छपरा जिले से सामने आया है। जहां सराकर के कानून की धज्जियां उड़ाते एक ASI को नशे के धूत में गिरफ्तार किया गया है। उनकी मेडिकल जांच कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई है।

Read More: भारत में हो रहे 44 वें शतरंज ओलंपियाड में भाग नहीं लेगा पाकिस्तान, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताई ये बड़ी वजह

ASI arrested: जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद पुलिस दफ्तर में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला छपरा जिले के एकमा थाने का है। बताया जा रहा है कि ASI निरंजन मंडल ड्यूटी के दौरान के नशे हालत में थे। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

Read More: मंत्री जी की कैबिनेट से छुट्टी, छीन गया सभी विभागों का प्रभार, ED की कार्रवाई के बाद हुआ एक्शन 

ASI arrested: आपको बता दें कि इसके पहले सुपौल से भी एक मामला सामने आया था। जहां एक महिला अवैध तरीके से शराब का धंधा कर रही थी। मामले में पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।