ASI के खिलाफ उसी के थाने दर्ज हुई FIR, ड्यूटी के दौरान कर रहे थे ये काम
ASI के खिलाफ उसी के थाने दर्ज हुई FIR, ड्यूटी के दौरान कर रहे थे ये काम !ASI arrested under the influence of alcohol
fake ASI arrested
बिहार। ASI arrested: प्रदेश सरकार शराबबंदी कानून लागू किया है। इसके बावजूद भी यहां शराबबंदी नहीं हुई है। सरकार की सारी कोशिशों को लोग पानी फेर रहे है। ऐसा ही मामला छपरा जिले से सामने आया है। जहां सराकर के कानून की धज्जियां उड़ाते एक ASI को नशे के धूत में गिरफ्तार किया गया है। उनकी मेडिकल जांच कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई है।
ASI arrested: जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद पुलिस दफ्तर में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला छपरा जिले के एकमा थाने का है। बताया जा रहा है कि ASI निरंजन मंडल ड्यूटी के दौरान के नशे हालत में थे। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
ASI arrested: आपको बता दें कि इसके पहले सुपौल से भी एक मामला सामने आया था। जहां एक महिला अवैध तरीके से शराब का धंधा कर रही थी। मामले में पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था।

Facebook



