School me Orcastra ka Aayojan: स्कूल में क्लास के दौरान ही सजा दी बार-बालाओं की महफिल, अश्लील गानों पर डांसरों ने लगाए ठुमके
School me Orcastra ka Aayojan: स्कूल में क्लास के दौरान ही सजा दी बार-बालाओं की महफिल, अश्लील गानों पर बार डांसरों ने लगाए ठुमके
School me Orcastra ka Aayojan
पटना: School me Orcastra ka Aayojan गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्कूल को विद्या का मंदिर बने रहने की बातें अब हवा-हवाई साबित हो रही हैं। इसका उदाहरण बिहार के एक सरकारी स्कूल का है। जहां स्कूल समय पर ही डांस की महफिल सजा दी गई। एक ओर स्कूल कैंपस में बार-बालाओं के ठुमके लगाए जाते रहे, दूसरी सिर झुकाए छात्राएं और महिला टीचर क्लास रूम की ओर जाती रहीं।
School me Orcastra ka Aayojan ताजा मामला बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के एक स्कूल से जुड़ा है। एक ओर स्कूल कैंपस में बार-बालाओं के ठुमके लगाए जाते रहे, दूसरी सिर झुकाए छात्राएं और महिला टीचर क्लास रूम की ओर जाती रहीं। दरसअल, यहां स्कूल समय पर ही एक बारातियों को यहां ठहराया गया और उनके मनोरंजन के लिए बार डांसरों को भी बाहर से बुलाया गया। स्कूल टाइम में बार-बालाओं का अश्लील गानों पर डांस चलता रहा। गाने के बोल सुनकर छात्राएं भी शर्मशार हो गयी। बार बालाओं के स्टेज के पास से क्लास में जाते वक्त छात्राओं ने शर्म सिर झुका लिया।
बताया जा रहा है कि हेडमास्टर की अनुमति लेकर स्कूल को बारातियों के लिए जनमासा बनाया गया था। यहां बारातियों के ठहरने के साथ साथ उनके मनोरंजन का भी पूरी व्यवस्था की गयी थी। बाहर से बार बालाओं को डांस प्रोग्राम के लिए बुलाया गया था। इस प्रोग्राम का वीडियो किसी ने मोबाइल से बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Facebook



