पटना में तीन घरों के बेसमेंट के खंभे ढहे, कोई हताहत नहीं

पटना में तीन घरों के बेसमेंट के खंभे ढहे, कोई हताहत नहीं

पटना में तीन घरों के बेसमेंट के खंभे ढहे, कोई हताहत नहीं
Modified Date: June 22, 2025 / 05:08 pm IST
Published Date: June 22, 2025 5:08 pm IST

पटना, 22 जून (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहे के पास रविवार तड़के तीन मकानों के बेसमेंट के किनारे का हिस्सा ढह जाने से उसमें रहने वाले लोगों ने तुरंत अपने-अपने घरों को खाली कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इलाके में दहशत है।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि धंसाव की यह घटना पास के एक प्लॉट में की जा रही खुदाई के कारण हुई है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) की ओर से जारी बयान के अनुसार, “रविवार तड़के ढ़ाई बजे पटना के बोरिंग रोड चौराहे के पास तीन मकानों की बेसमेंट का एक हिस्सा धंस गया।”

 ⁠

बयान के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रभावित मकानों को खाली करवाया।

बयान के मुताबिक, “डीएमडी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पटना नगर निगम (पीएमसी) और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।”

पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, “प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि जिस बिल्डर द्वारा पास के प्लॉट में खोदाई का कार्य कराया जा रहा था, उसने पटना नगर निगम से आवश्यक स्वीकृति नहीं ली थी। उसने निर्माण के लिए कोई योजना या नक्शा भी जमा नहीं किया था।”

जिलाधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे के कारण और बिल्डर की लापरवाही की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।

उन्होंने कहा, “समिति की रिपोर्ट के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

जिलाधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

भाषा राखी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में