Bihar TET Exam Postponed : शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा झटका! बिहार TET की परीक्षा टली, जानें अब कब होगा एग्जाम
Bihar TET Exam Postponed : बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) जो 26 जून से 28 जून तक होने वाली थी, अब स्थगित कर दी गई है।
Bihar TET Exam Postponed
पटना : Bihar TET Exam Postponed : शिक्षक बनने का सपना देख रहे बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) जो 26 जून से 28 जून तक होने वाली थी, अब स्थगित कर दी गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से यह जानकारी साझा की गई है। परीक्षा स्थगित होने की जानकारी तो मिल गई है, लेकिन नई तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। बोर्ड जल्द ही एक नोटिस जारी करेगा जिसमें परीक्षा की नई तारीखों की जानकारी दी जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें। बोर्ड नई तारीखों का ऐलान करेगा, उसका इंतज़ार करें।
दरअसल एक ही तारीख पर दो परीक्षाओं के होने के कारण यह फैसला लिया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से हेडमास्टर के पदों पर नियुक्ति के लिए भी परीक्षा की तिथि 28 और 29 जून निर्धारित की गई है। इसी कारण बिहार में सक्षमता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आगामी दो दिनों के भीतर ही नई तिथि का ऐलान किया जाएगा।

Facebook



