Prashant Kishore: ‘तो चुनाव आयोग क्या करेगा?’ जानें EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने क्यों कहा ऐसा

Prashant Kishore: 'तो चुनाव आयोग क्या करेगा?' जानें EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने क्यों कहा ऐसा

Prashant Kishore: ‘तो चुनाव आयोग क्या करेगा?’ जानें EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने क्यों कहा ऐसा

Prashant Kishore | Photo Credit: ANI

Modified Date: August 18, 2025 / 05:51 pm IST
Published Date: August 18, 2025 5:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया
  • चुनाव आयोग ने आरोपों को निराधार बताया और माफी की मांग की
  • प्रशांत किशोर बोले – “माफी मांगने के बजाय आयोग को बिंदुवार जवाब देना चाहिए

नई दिल्ली: Prashant Kishore एक तरफ बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है, तो दूसरी ओर राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर देशभर में गहमा गहमी का माहौल देखने को मिल रहा है। देश का सियासी पारा हाई हो गया है और पक्ष-विपक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया है। एक ओर विपक्ष ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ मिलकर मतदाताओं को हटाने का आरोप लगाया है तो दूसरी ओर आयोग ने इन अरोपों को खारिज कर दिया और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए कहा है। वहीं दूसरी ओर अब इस मुद्दे को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Anganwadi Recruitment 2025 Notification PDF: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, डबल इंजन की सरकार ने खोला पिटारा, हर महीने मिलेगी 10000 रुपए सैलरी

Prashant Kishore जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि “मान लीजिए राहुल गांधी चुनाव आयोग की बात नहीं मानते, तो चुनाव आयोग क्या करेगा? राहुल गांधी और चुनाव आयोग एक-दूसरे के बारे में क्या कह रहे हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है। विपक्ष के नेता होने के नाते राहुल गांधी ने कुछ मुद्दे उठाए हैं और चुनाव आयोग को उन पर बिंदुवार जवाब देना चाहिए। जवाब देने की बजाय आप कह रहे हैं कि माफी मांगो…”

 ⁠

इस मुद्दे पर गरमाई सियासत

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप को लेकर देश की राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। उनके इस आरोपों को लेकर पक्ष विपक्ष लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है, तो वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग ने रविवार को पीसी की और राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया। इसके अलावा आयोग ने राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।