बिहार: खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर लोगों से जबरन वसूली करने वाले तीन लोग गिरफ्तार

बिहार: खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर लोगों से जबरन वसूली करने वाले तीन लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 01:01 AM IST
,
Published Date: May 19, 2025 1:01 am IST

पटना, 18 मई (भाषा) बिहार पुलिस ने एक संगठित गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताकर लोगों से जबरन वसूली करते थे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिस्तौल, तीन कारतूस, छह मोबाइल फोन, सेना की वर्दी और सीबीआई का एक फर्जी पहचान पत्र भी जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी लूट और डकैती के मामलों में भी संलिप्त हैं।

आरोपियों की पहचान रीतन कुमार सिंह, अरविंद कुमार और नीतीश कुमार के रूप में हुई है।

पटना पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘तीनों को शनिवार को पटना के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे लोगों से रुपये ऐंठने के लिए खुद को सीबीआई अधिकारी बताते थे।’’

भाषा खारी शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)