बिहार : महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस के पलटने से पांच लोग घायल

बिहार : महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस के पलटने से पांच लोग घायल

बिहार : महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस के पलटने से पांच लोग घायल
Modified Date: February 19, 2025 / 12:18 am IST
Published Date: February 19, 2025 12:18 am IST

पटना, 18 फरवरी (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं मुहल्ला के पास प्रयागराज में महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही एक बस मंगलवार को पलट गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।

अगमकुआं थाने के प्रभारी रवींद्र कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘ यह घटना न्यू बाईपास इलाके में उस समय हुई जब बस पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही थी।’

उन्होंने बताया, ‘इस दुर्घटना में पांच यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किये जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को निकाला।’

 ⁠

रवींद्र कुमार ने कहा कि सभी घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और वे अब खतरे से बाहर हैं। बस का चालक फरार है।

उन्होंने कहा कि यात्रियों को सिलीगुड़ी भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

भाषा

अनवर, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में