Gajendra Chauhan News: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए ये दिग्गज अभिनेता, ठगों ने अकाउंट से उड़ाई मोटी रकम, जानकर आपको भी लगेगा झटका
Gajendra Chauhan News: मशहूर अभिनेता गजेंद्र चौहान से साइबर जालसाजों ने लगभग एक लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली।
Gajendra Chauhan News/Image Credit: X Handle
- ठगी का शिकार हुए मशहूर अभिनेता गजेंद्र चौहान।
- जालसाजों ने अकाउंट से पार किए एक लाख रुपए।
- पुलिस की मदद से वापस मिले अभिनेता के पैसे।
Gajendra Chauhan News: मुंबई: महाभारत टीवी सीरियल में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले मशहूर अभिनेता गजेंद्र चौहान से साइबर जालसाजों ने लगभग एक लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उनका पैसा वापस मिल गया। ओशिवारा थाने के अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी से जब्त की गई राशि को ‘फ्रीज’ कराकर उसे अभिनेता के खाते में सफलतापूर्वक वापस अंतरित करवा दिया।
गजेंद्र चौहान ने दिया पुलिस को धन्यवाद
Gajendra Chauhan News: पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौहान ने हाल में थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया। अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले चौहान को फेसबुक पर सूखे मेवों पर छूट का विज्ञापन दिखा। अभिनेता ने ऑर्डर देने के लिए लिंक पर क्लिक किया, जिसके बाद उन्हें अपने मोबाइल फोन पर एक ओटीपी प्राप्त हुआ। अधिकारी का कहना है कि जैसे ही चौहान ने ‘ऑर्डर’ की पुष्टि के लिए ‘ओटीपी’ दर्ज किया, उन्हें एक संदेश मिला जिसमें बताया गया था कि उनके बैंक खाते से 98,000 रुपये काट लिए गए हैं।
ओशिवारा थाने में दर्ज करवाई थी शिकायत
Gajendra Chauhan News: धोखाधड़ी का शिकार होने का एहसास होने पर अभिनेता तुरंत ओशिवारा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अभिनेता के बैंक स्टेटमेंट की जांच की और पता लगाया कि पैसा किस खाते में भेजा गया था। पुलिस ने तुरंत संबंधित बैंकों के नोडल अधिकारियों से संपर्क किया और लेन-देन को रोक दिया। उन्होंने बताया कि बाद में वह पैसा अभिनेता के खाते में वापस भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Kedar Kashyap Mother Death: मंत्री केदार कश्यप की मां का निधन, लंबे समय से बीमार चल रही थीं मनकी देवी, मंत्री ने किया भावुक पोस्ट
- Anganwadi Worker Salary 30000 Per Month: ‘आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 30000 मानदेय’ डबल इंजन की सरकार तक पहुंचा लेटर, सोनिया गांधी ने सदन में उठाई थी बात
- 8th Pay Commission: आपकी सैलरी में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी, एक्सपर्ट ने खोला राज! जानकर रह जाएंगे हैरान

Facebook



