बिहार विधानसभा में शून्यकाल की सूचना ऑनलाइन देने पर बनी सहमति
बिहार विधानसभा में शून्यकाल की सूचना ऑनलाइन देने पर बनी सहमति
पटना, 30 जनवरी (भाषा) बिहार विधानसभा में शून्यकाल की सूचना ऑनलाइन दिए जाने को लेकर शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में सहमति बन गई।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए शून्यकाल को ऑनलाइन किए जाने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि इससे सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण समय बचेगा। बैठक में मौजूद सभी दलों के विधायकों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई।
अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं से सदन के सुचारू संचालन में सकारात्मक सहयोग देने की अपील की, जिस पर सभी दलों ने सहमति व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र दो फरवरी से प्रारंभ हो रहा है।
डॉ. कुमार ने कहा कि बजट सत्र के सफल और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि यदि सत्र सुचारू रूप से संचालित होता है तो अधिकाधिक विधायी और अन्य कार्यों का निष्पादन किया जा सकेगा।
अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी सत्र में सदन में जनहित के विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श होगा और सत्ता पक्ष तथा विपक्ष परस्पर सहयोग से जन समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि सत्र के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए यह प्रयास रहेगा कि स्थापित परंपराओं, नियमों और बिहार विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के प्रावधानों के तहत सभी के सहयोग से सदन में सकारात्मक वातावरण में चर्चा हो।
उन्होंने कहा कि सदन को व्यवस्थित ढंग से चलाने में सभी दलों से सकारात्मक सहयोग प्राप्त होने की अपेक्षा है और यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि प्रश्नोत्तर काल बाधित न हो।
डॉ. कुमार ने दलीय नेताओं को यह भी जानकारी दी कि सात फरवरी को बिहार विधानसभा भवन के स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों के माननीय सदस्यों की उपस्थिति में एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के उपसभापति और संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने सभी दलीय नेताओं से अपने-अपने दल के विधायकों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।
भाषा
कैलाश रवि कांत

Facebook


