Maharashtra New Deputy CM: दिवंगत अजित पवार के बाद सुनेत्रा पवार संभालेंगी डिप्टी सीएम की कमान, कल लेंगी उपमुख्यमंत्री की पद शपथ

Maharashtra New Deputy CM: दिवंगत अजित पवार के बाद सुनेत्रा पवार संभालेंगी डिप्टी सीएम की कमान, कल लेंगी उपमुख्यमंत्री की पद शपथ

Maharashtra New Deputy CM: दिवंगत अजित पवार के बाद सुनेत्रा पवार संभालेंगी डिप्टी सीएम की कमान, कल लेंगी उपमुख्यमंत्री की पद शपथ

Maharashtra New Deputy CM

Modified Date: January 30, 2026 / 08:33 pm IST
Published Date: January 30, 2026 8:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उप-मुख्यमंत्री होंगी
  • अजित पवार के निधन के बाद एनसीपी नेताओं ने उन्हें उत्तराधिकारी के रूप में चुना
  • यह निर्णय अजित पवार के निधन के बाद लिया गया

मुंबई: Maharashtra New Deputy CM सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र का उप-मुख्यमंत्री बनने का पार्टी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। कल सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी। शाम को वो उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। सुनेत्रा पवार राज्य की पहली महिला उप-मुख्यमंत्री बनेंगी।

एनसीपी नेताओं की बैठक में बनी सहमती

Maharashtra Deputy CM Sunetra Pawar दरअसल, बुधवार को बारामती के पास हुए प्लेन क्रैश में अजित पवार के निधन के बाद उनकी विरासत को आगे बढ़ाने वाले उत्तराधिकारी की तलाश चल रही थी। जिसको लेकर शुक्रवार को एनसीपी नेताओं की बैठक हुई। बैठक में सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया। जिसे पार्टी नेताओं द्वारा कहे जाने के बाद सुनेत्रा ने स्वीकार कर लिया। सुनेत्रा पवार शनिवार शाम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी।

एनसीपी नेताओं ने रखा था प्रस्ताव

सूत्रों का कहना है कि NCP के वरिष्ठ नेताओं ने सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव पार्टी की भविष्य की दिशा तय करने के मकसद से रखा था। खास तौर पर 7 फरवरी को होने वाले पुणे जिला परिषद चुनाव को देखते हुए यह कदम रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। इसी प्रस्ताव को सुनेत्रा द्वारा स्वीकार किया गया है।

विमान सवार 6 लोगों की हुई मौत

बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत कुल पांच लोगों की आज सुबह बारामती के पास विमान हादसे में मौत हो गई। पवार पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनाव के लिए चार रैलियों को संबोधित करने के लिए सुबह मुंबई से रवाना हुए थे। मृतकों में चालक दल के दो सदस्य भी शामिल हैं। विमान सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।