बिहार चुनाव: लालू के बेटे तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट पर चौथे स्थान पर

बिहार चुनाव: लालू के बेटे तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट पर चौथे स्थान पर

बिहार चुनाव: लालू के बेटे तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट पर चौथे स्थान पर
Modified Date: November 14, 2025 / 01:40 pm IST
Published Date: November 14, 2025 1:40 pm IST

पटना, 14 नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर शुक्रवार अपराह्न डेढ़ बजे तक उपलब्ध रुझानों के अनुसार 10वें दौर की मतगणना के बाद राजद (राष्ट्रीय जनता दल) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे एवं जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप महुआ सीट पर चौथे स्थान पर हैं।

अपने पिता द्वारा राजद से निष्कासित किये जाने के बाद हाल में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने वाले तेज प्रताप (9,557) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह से 24,984 मतों से पीछे हैं।

लोजपा (रामविलास) के सिंह को 34,541 वोट मिले, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुकेश कुमार रौशन (19,998 वोट) दूसरे और एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के अमित कुमार (9,564 वोट) तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

 ⁠

तेज प्रताप को 25 मई को राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने कथित तौर पर एक महिला के साथ ‘रिश्ते’ में होने की बात कबूल की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने यह दावा करते हुए सोशल मीडिया ‘पोस्ट’ हटा दी थी कि उनका पेज ‘‘हैक’’ हो गया था।

लालू प्रसाद ने भी तेज प्रताप के ‘‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’’ के कारण उनसे नाता तोड़ लिया था।

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में