बिहार भाजपा ने पार्टी की फर्जी वेबसाइट बनाने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

बिहार भाजपा ने पार्टी की फर्जी वेबसाइट बनाने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

बिहार भाजपा ने पार्टी की फर्जी वेबसाइट बनाने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
Modified Date: June 18, 2025 / 04:21 pm IST
Published Date: June 18, 2025 4:21 pm IST

पटना, 18 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई ने बुधवार को पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके नेताओं को बदनाम करने के लिए पार्टी की फर्जी वेबसाइट बनाई गई है।

यह शिकायत पटना पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में दर्ज कराई गई है।

शिकायत में कहा गया है, ‘कुछ अज्ञात लोगों ने बिहार भाजपा के नाम का उपयोग करके एक फर्जी वेबसाइट बनाई है और वे पार्टी तथा उसके नेताओं को बदनाम करने वाली सामग्री पोस्ट कर रहे हैं।’

 ⁠

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। यह एक गंभीर अपराध है।’

पुलिस अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुए।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में