बिहार मंत्रिमंडल ने 17266 करोड़ रुपये की 11251 ग्रामीण सड़कों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की |

बिहार मंत्रिमंडल ने 17266 करोड़ रुपये की 11251 ग्रामीण सड़कों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की

बिहार मंत्रिमंडल ने 17266 करोड़ रुपये की 11251 ग्रामीण सड़कों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की

Edited By :  
Modified Date: February 13, 2025 / 10:29 PM IST
,
Published Date: February 13, 2025 10:29 pm IST

पटना, 13 फरवरी (भाषा) बिहार मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को राज्य के 37 जिलों के 11251 ग्रामीण सड़कों के लिए 17266 करोड़ रुपये स्वीकृत किये।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में आज यहां संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के अन्तर्गत 38 जिलों में से 37 योजनाओं पर मुहर लगी है।

उन्होंने बताया कि आज जिन 37 योजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है उनमें सड़कों की संख्या 11251 है, जिनकी कुल लंबाई 19867 किलोमीटर है । उन्होंने कहा कि उनके लिए 17266 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य के 38वें जिले खगड़िया में पहले से ही इस योजना के अन्तर्गत लिये गये निर्णय पर काम चल रहा है।

उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बालिका / बालक पोशाक योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अप्रैल से पोशाक की राशि हस्तांतरित करने की स्वीकृति दे दी है।

सिद्धार्थ ने कहा कि आज की बैठक में कुल 51 एजेंडों पर निर्णय लिया गया।

भाषा अनवर राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)