Rajsthan Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, एक साथ ही लोगों की मौत, मची अफरातफरी, जानें कैसे हुआ हादसा
Rajsthan Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, एक साथ ही लोगों की मौत, मची अफरातफरी, जानें कैसे हुआ हादसा
Rajsthan Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
- भीलवाड़ा जिले में डंपर की टक्कर से शिशु सहित तीन लोगों की मौत
- घायलों को उदयपुर एमबी अस्पताल रेफर किया गया, हालत गंभीर
- डंपर चालक फरार, पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू की
जयपुर: Rajsthan Road Accident राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसके कारण कार में सवार एक शिशु सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना दोपहर के आसपास बेगोद क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-758 (भीलवाड़ा-कोटा) पर घटी।
Rajsthan Road Accident पुलिस ने बताया कि पीड़ित मंडलगढ़ से भीलवाड़ा की ओर एक इको कार में आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर ने बस को ओवरटेक करते समय उनकी कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में करोही निवासी नारायण (40) और उनके आठ महीने के बेटे नकुल की मौके पर ही मौत हो गई।
बेगोद के थाना प्रभारी जय सुल्तान कविया ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए तीन व्यक्तियों को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां कार चालक भानु प्रताप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को बाद में उदयपुर के एमबी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। डंपर को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है।
इन्हें भी पढ़े:-
- Nushrat Bharucha Ujjain Controversy: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने महाकाल मंदिर में टेका माथा, तो भड़क गए मौलाना, जारी किया फतवा बोले- मांगो अल्लाह से माफी
- Kailash Vijayvargiya Apology: “मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए”, रिपोर्टर से झगड़े के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जताया खेद, कांग्रेस मांग रही इस्तीफा

Facebook



