मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना,प्रधानमंत्री मोदी और राजग नेताओं से मिल सकते हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना,प्रधानमंत्री मोदी और राजग नेताओं से मिल सकते हैं
पटना, 21 दिसंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दो दिवसीय दिल्ली दौरा के लिए रवाना हुए, जहां उनके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने की संभावना है।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रमुख के करीबी सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार एक महीने पहले लगातार पांचवीं बार शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार दिल्ली में होंगे।
मोदी अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ, हिमंत विश्व शर्मा और देवेंद्र फडणवीस जैसे क्षेत्रीय दिग्गजों के साथ भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे।
सूत्रों ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा प्रमुखता से हो सकती है, और मंत्रिमंडल में विस्तार की प्रक्रिया के मकर संक्रांति के बाद शुरू होने की संभावना है।
नितिन नबीन के स्थान पर एक नए मंत्री की नियुक्ति भी होनी है। नबीन ने हाल ही में भाजपा का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।
एक और मुद्दा जिस पर चर्चा हो सकती है, वह है राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे व्यक्ति (नीतीश कुमार) के इकलौते बेटे निशांत का राजनीति में प्रवेश, जिसकी काफी अटकलें लगाई जा रही हैं।
हाल ही में, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और कुमार के करीबी सहयोगी संजय कुमार झा ने कहा था कि पार्टी के भीतर निशांत के सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करने के पक्ष में प्रबल भावना है और उन्होंने उम्मीद जताई कि एकांतप्रिय 47 वर्षीय निशांत कोई निर्णय लेंगे।
राज्यसभा और बिहार विधान परिषद की कुछ सीट के लिए 2026 में होने वाले चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, विधानसभा में भारी बहुमत के साथ राजग कमजोर विपक्ष के कारण कई सीट जीतने की स्थिति में है।
भाषा संतोष प्रशांत
प्रशांत

Facebook



