बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण में 538 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण में 538 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण में 538 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की
Modified Date: January 21, 2026 / 11:07 pm IST
Published Date: January 21, 2026 11:07 pm IST

पटना, 21 जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ के दौरान बुधवार को सारण जिले में करीब 538 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं और योजनाओं की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने इस यात्रा के दौरान चल रही योजनाओं और विकास कार्यों की भी समीक्षा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, “कुमार ने सारण जिले में 451 करोड़ रुपये की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जबकि 87 करोड़ रुपये की 24 योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने नव-निर्मित सरकारी आईटीआई भवन का निरीक्षण किया तथा कक्षाओं, मैकेनिकल डीज़ल कार्यशाला, इलेक्ट्रिकल कार्यशाला और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया एवं छात्रों से बातचीत की।”

 ⁠

कुमार ने राधे कृष्ण जीविका महिला क्लस्टर फेडरेशन द्वारा संचालित प्रशिक्षण-सह-निर्माण केंद्र ‘दीदी का सिलाई घर’ का भी उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

भाषा

कैलाश

रवि कांत


लेखक के बारे में