नीतीश ने गंगा के बढ़े जलस्तर का निरीक्षण करने के लिए पटना के कई घाटों का किया दौरा
नीतीश ने गंगा के बढ़े जलस्तर का निरीक्षण करने के लिए पटना के कई घाटों का किया दौरा
पटना, 19 जुलाई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में गंगा नदी के बढ़े जलस्तर का निरीक्षण करने के लिए कई घाटों का शनिवार को दौरा किया और अधिकारियों से सतर्क रहने तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कंगन घाट, एलसीटी घाट, एनआईटी घाट और नासरीगंज घाट का दौरा किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने राजधानी पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर विभिन्न घाटों पर स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और सतर्क रहने के लिए कहा है।’’
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि जल स्तर और बढ़ता है तो निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को दूसरे स्थानों पर भेजा जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर मनेर, गांधी घाट, हाथीदह और कुछ अन्य स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर पहुच गया है। इन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य भर में विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने जे.पी. गंगा पथ पर एलसीटी घाट के पास एक पार्क के विकास के लिए जारी कार्य का भी निरीक्षण किया। यह पार्क पटना स्मार्ट सिटी परियोजना का हिस्सा है।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन

Facebook



