बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गांव में दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी

बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गांव में दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 05:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 05:40 PM IST

पटना, 29 नवंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने दिवंगत पिता और स्वतंत्रता सेनानी कविराज रामलखन सिंह की पुण्यतिथि पर अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा में उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कुमार ने अपने पिता के नाम पर बने मेमोरियल गार्डन में फूल चढ़ाए।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक कुमार ने कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर माला चढ़ाई।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अपनी दिवंगत मां परमेश्वरी देवी और दिवंगत पत्नी मंजू सिन्हा की प्रतिमाओं पर भी फूल चढ़ाए।

बड़े भाई सतीश कुमार, रिश्तेदार और करीबी सहयोगियों समेत मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों ने भी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने गांव के भगवती मंदिर में पूजा-पाठ भी किया और पास के तालाब में मछलियों को दाना डाला।

बयान के मुताबिक, कुमार ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की, उनका हालचाल पूछा और परेशानियां सुनीं।

उन्होंने अपने साथ आए अधिकारियों को गांववालों की समस्याओं को हल करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।

इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कृष्ण मुरारी शरण, जितेंद्र कुमार, कौशल किशोर और रुहैल रंजन, विधान परिषद के सदस्य संजय कुमार सिंह और ललन सर्राफ, और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा समेत कई नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन