Maithili Thakur Statement: मैथिली ठाकुर ने दे डाली तेजस्वी यादव को नसीहत.. मीडिया के सवाल पर दिया ऐसा जवाब कि, BJP-RJD के दिग्गज नेता भी हैरान..

Maithili Thakur Statement: मैथिली ठाकुर ने तेजस्वी यादव को लेकर की गई टिप्पणी में कहा कि, "तेजस्वी यादव को आज सदन में होना चाहिए था। उनकी गैरमौजूदगी से ऐसा लग रहा था कि सामने से कोई मजबूत बात नहीं आ रही है।"

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 05:38 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 05:39 PM IST

Maithili Thakur Statement || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • मैथिली ठाकुर ने तेजस्वी पर सवाल उठाए
  • विपक्ष की मजबूती पर जताई निराशा
  • युवा विधायक का बयान चर्चा में

Maithili Thakur Statement: पटना: बिहार विधानसभा के सत्र की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए नव निर्वाचित विधायक बेहद उत्साहित है। खासकर युवा और पहली बार चुने गए विधायक शपथ ग्रहण के बाद इस सत्र में शामिल हो रहे है और सरकार के कामकाज के तरीके को सीख रहे है।

Maithili Thakur Latest News: मीडिया के सवाल पर क्या कहा मैथिलि ने?

सभी नए विधायकों के बीच लोगों की नजर अलीनगर से चुनकर आई प्रदेश की सबसे युवा विधायक मैथिली ठाकुर पर टिकी रहती है। विधानसभा में लोग उनके साथ फोटो खींचने और उनके इंटरव्यू के लिए लालायित नजर आते है। इस बीच आज जब मीडिया ने उनसे तेजस्वी यादव की गैर मौजूदगी पर सवाल किये तो उन्होंने बड़े ही सधे अंदाज में जवाब दिया।

Maithili Thakur Statement: मैथिली ठाकुर ने तेजस्वी यादव को लेकर की गई टिप्पणी में कहा कि, “तेजस्वी यादव को आज सदन में होना चाहिए था। उनकी गैरमौजूदगी से ऐसा लग रहा था कि सामने से कोई मजबूत बात नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि हम लोग चाह रहे थे कि विपक्ष की तरफ से कोई ठोस मुद्दा आए, जिससे मुकाबला देखने को मिले और हमारी पार्टी के लोग उसका जवाब दें। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।”

इन्हें भी पढ़ें: –

1. मैथिली ठाकुर ने तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि तेजस्वी की गैरमौजूदगी से विपक्ष की तरफ से मजबूत मुद्दे नहीं आए।

2. मैथिली ठाकुर किस विधानसभा क्षेत्र से चुनी गई हैं?

मैथिली ठाकुर अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक चुनी गई हैं।

3. उनके बयान पर चर्चा क्यों हो रही है?

तेजस्वी यादव की गैरहाजिरी पर उनके सधे बयान ने राजनीतिक बहस तेज कर दी।