Bihar Election NDA Candidate: सामने आई NDA उम्मीदवारों की लिस्ट?.. चिराग करेंगे कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान, आप भी देखें ये पूरी सूची..

निर्वाचन आयोग ने बताया कि बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं। इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में हैं।

Bihar Election NDA Candidate: सामने आई NDA उम्मीदवारों की लिस्ट?.. चिराग करेंगे कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान, आप भी देखें ये पूरी सूची..

Bihar Election NDA Candidate || Image- IBC24 News file

Modified Date: October 11, 2025 / 02:59 pm IST
Published Date: October 11, 2025 2:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चिराग पासवान करेंगे एनडीए उम्मीदवारों का ऐलान
  • पहली चरण की सीटों पर बनी सहमति
  • 6 और 11 नवम्बर को होंगे मतदान

Bihar Election NDA Candidate: नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजग की तैयारी पूरी हो गई है। एनडीए के सामने सबसे बड़े चुनौती सहयोगी दल लोजपा (राम विलास) के शीर्ष नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के मान-मनौव्वल की थी लिहाजा आज हुई बैठक में उन्हें भी मना लिया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि, पीएम मोदी ने एनडीए उम्मीदवारों के नाम के ऐलान की जिम्मेदारी खुद चिराग पासवान को सौंपी है। एक-दो दिनों के भीतर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए चिराग पासवान ही लिस्ट उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे।

पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

बता दें कि, सीट बंटवारे को लेकर आज ही चिराग पासवान ने नई दिल्ली में अपने नेशनल संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई थी। लोजपा (राम विलास) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र सिंह मुन्ना ने कहा है कि, सीट शेयरिंग फाइनल होने बाद चिराग पासवान ही कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान करेंगे। एनडीए फिलहाल पहले चरण के चुनाव के लिए ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेंगे।

Bihar Election NDA Candidate: समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। पार्टी के सभी सांसद और वरीय पदाधिकारी इसमें मौजूद रहे।

 ⁠

जेपी नड्डा के घर पर बैठक

समस्तीपुर की सांसद शांभवी ने कहा कि बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई। इसमें बिहार चुनाव के लिए अंतिम निर्णयों के लिए चिराग पासवान को अधिकृत किया गया है। गठबंधन, सीट बंटवारा और कैंडिडेट के नामों पर जो भी अंतिम फैसला होगा, वो चिराग ही लेंगे। दूसरी ओर, एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला की उलटी गिनती चल रही है। एनडीए के अधिकतर नेता शनिवार को दिल्ली में जुटे हैं। जेपी नड्डा के घर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें बिहार चुनाव में सीटों और उम्मीदवारों पर चर्चा की गई।

बीजेपी के संभावित उम्मीदवार

बेतिया -रेणु देवी
झंझारपुर -नीतीश मिश्रा
जाले – जिवेश मिश्रा
रीगा -मोतीलाल प्रसाद
पूर्णिया -विजय कुमार खेमका
लौरिया -विनय बिहारी
बगहा -राम सिंह
नौतन -नारायण प्रसाद
छातापुर -नीरज कुमार बबलू
बिस्फी -हरीभूषण ठाकुर बचोल
पातेपुर- लखेन्द्र कुमार
रोसड़ा-वीरेंद्र कुमार
बरूराज -अरुण कुमार सिंह
सहरसा-आलोक रंजन झा
कोढ़ा -कविता देवी
रक्सौल -प्रमोद कुमार सिंह
मोतिहारी- प्रमोद कुमार
बथनाहा-अनिल कुमार
खजौली- अरुण शंकर प्रसाद
राजनगर -रामप्रीत पासवान नरपतगंज-जयप्रकाश यादव
बनमनखी- कृष्ण कुमार ऋषि

जेडीयू के संभावित उम्मीदवार

सराय रंजन से विजय चौधरी
नालंदा से श्रवण कुमार
केसरिया से शालिनी मिश्रा
फुलपरास से शीला मंडल
हरलाखी से सुधांशु शेखर
बाल्मीकि नगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह
मोकामा से अनंत सिंह
सुपौल से विजेंद्र यादव
जगदीशपुर से भगवान कुशवाहा
बेलागंज- मनोरमा देवी
बिहारीगंज- निरंजन मेहता सुल्तानगंज-ललित नारायण मंडल अमरपुर-जयंत राज
वारिसनगर- अशोक कुमार
धमदाहा- लेसी सिंह
शिवहर-चेतन आनंद
रुन्नीसैदपुर-पंकज मिश्रा
बरारी-विजय सिंह निषाद
आलम नगर -नरेंद्र नारायण यादव सोनबरसा-रत्नेश सदा
कुचायकोट-अमरेंद्र पांडेय
भोरे -सुनील कुमार
मांझी- रणधीर सिंह
बहादुरपुर- मदन सहनी

कब है बिहार में चुनाव?

Bihar Election NDA Candidate: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में वोटिंग होगी। मतदान 6 और 11 नवंबर को और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पहले फेज में 6 नवंबर को प्रदेश के 121 सीटों में वोटिंग होगी। वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण के अंतर्गत 122 सीटों पर वोटिंग होगी।

बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता

निर्वाचन आयोग ने बताया कि बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं। इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में हैं। इसके अलावा 14 हजार शतायु मतदाता यानी 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक भी मतदान के पात्र हैं। आंकड़ों के अनुसार 1.63 लाख सर्विस वोटर्स, 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष) और करीब 14.01 लाख प्रथम बार वोट देने वाले (18-19 वर्ष) मतदाता शामिल हैं. ये सभी आंकड़े 30 सितंबर 2025 तक के हैं।

READ MORE: ‘मेरी जैसी अभागन कोई और न बने’… ज्योति ने पवन सिंह के बिना खोला अपना करवा चौथ का व्रत, वीडियो हो रहा वायरल

READ ALSO: बॉयफ्रेंड की कातिल महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडे गिरफ्तार.. पहचान छिपाने पहन लिया था बुर्का!.. जानें पुलिस ने कैसे दबोचा..


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown