Bihar Chunav 2025: बिहार में सड़क किनारे बड़ी संख्या में मिली VVPAT पर्चियां, चुनाव अधिकारी निलंबित, FIR दर्ज

Bihar election 2025: बयान में यह भी बताया गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छह नवंबर को 121 सीट के लिए हुआ था।

Bihar Chunav 2025: बिहार में सड़क किनारे बड़ी संख्या में मिली VVPAT पर्चियां, चुनाव अधिकारी निलंबित, FIR दर्ज

Bihar Chunav 2025, image sourcd: RJD X post

Modified Date: November 8, 2025 / 07:47 pm IST
Published Date: November 8, 2025 7:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कॉलेज के पास सड़क किनारे वीवीपैट पर्चियां बिखरी 
  • लापरवाही बरतने के कारण सहायक रिटर्निंग अधिकारी निलंबित
  • छह नवंबर को 121 सीट के लिए हुआ था मतदान

समस्तीपुर:  Bihar Chunav 2025, बिहार के समस्तीपुर जिले में सड़क किनारे बड़ी संख्या में ‘वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल’ (वीवीपैट) मशीन से प्राप्त पर्चियां मिलने के बाद एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी को शनिवार को निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

कॉलेज के पास सड़क किनारे वीवीपैट पर्चियां बिखरी

Bihar election 2025, जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में एक कॉलेज के पास सड़क किनारे वीवीपैट पर्चियां बिखरी हुई पाई गईं। इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निर्वाचन आयोग हरकत में आ गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि जिलाधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

लापरवाही बरतने के कारण सहायक रिटर्निंग अधिकारी निलंबित

Bihar Chunav 2025, बयान में कहा गया, ‘‘चूंकि ये पर्चियां ‘मॉक पोल’ (प्रायोगिक मतदान) की हैं, इसलिए मतदान प्रक्रिया की अखंडता पर कोई असर नहीं पड़ा है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी प्रत्याशियों को भी सूचित कर दिया है। लेकिन लापरवाही बरतने के कारण सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निलंबित किया जा रहा है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।’’

 ⁠

बयान में यह भी बताया गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छह नवंबर को 121 सीट के लिए हुआ था।

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com