Bihar Chunav 2025: बिहार में सड़क किनारे बड़ी संख्या में मिली VVPAT पर्चियां, चुनाव अधिकारी निलंबित, FIR दर्ज
Bihar election 2025: बयान में यह भी बताया गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छह नवंबर को 121 सीट के लिए हुआ था।
Bihar Chunav 2025, image sourcd: RJD X post
- कॉलेज के पास सड़क किनारे वीवीपैट पर्चियां बिखरी
- लापरवाही बरतने के कारण सहायक रिटर्निंग अधिकारी निलंबित
- छह नवंबर को 121 सीट के लिए हुआ था मतदान
समस्तीपुर: Bihar Chunav 2025, बिहार के समस्तीपुर जिले में सड़क किनारे बड़ी संख्या में ‘वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल’ (वीवीपैट) मशीन से प्राप्त पर्चियां मिलने के बाद एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी को शनिवार को निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।
कॉलेज के पास सड़क किनारे वीवीपैट पर्चियां बिखरी
Bihar election 2025, जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में एक कॉलेज के पास सड़क किनारे वीवीपैट पर्चियां बिखरी हुई पाई गईं। इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निर्वाचन आयोग हरकत में आ गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि जिलाधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
लापरवाही बरतने के कारण सहायक रिटर्निंग अधिकारी निलंबित
Bihar Chunav 2025, बयान में कहा गया, ‘‘चूंकि ये पर्चियां ‘मॉक पोल’ (प्रायोगिक मतदान) की हैं, इसलिए मतदान प्रक्रिया की अखंडता पर कोई असर नहीं पड़ा है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी प्रत्याशियों को भी सूचित कर दिया है। लेकिन लापरवाही बरतने के कारण सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निलंबित किया जा रहा है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।’’
बयान में यह भी बताया गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छह नवंबर को 121 सीट के लिए हुआ था।
इन्हे भी पढ़ें:
- Ambikapur News: 7 माह की गर्भवती पत्नी को पति ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, जन्म से पहले ही पिता बना बेटे का कातिल
- Durg News: दर्दनाक हत्याकांड से दहल उठा दुर्ग, युवक को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला, जमकर पीटा, नग्न कर घुमाया, डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, मौत के बाद आरोपियों ने मनाया जश्न
- Ration Card Cancelled: राशन कार्ड धारियों के लिए बड़ी खबर, 20 हजार परिवारों को नहीं मिलेगा सरकारी राशन, सूची से काटा जाएगा नाम, जानें क्या है कारण

Facebook



