Bihar Chunav 2025: बिहार में बीजेपी प्रत्याशियों को करना पड़ा तीखे सवालों का सामना, सुनकर बंद हो गई बोलती…वीडियो वायरल

Bihar Elections 2025 : युवक ने कहा कि "जब पासपोर्ट की जांच पड़ताल के लिए थाने में आप हमें 1500-2000 रुपये की रिश्वत देने के लिये कहते हैं तो हम आपको वोट क्यों दें?"

Bihar Chunav 2025: बिहार में बीजेपी प्रत्याशियों को करना पड़ा तीखे सवालों का सामना, सुनकर बंद हो गई बोलती…वीडियो वायरल

Bihar Chunav 2025, image source: social media

Modified Date: November 9, 2025 / 05:26 pm IST
Published Date: November 9, 2025 5:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विधायक से एक बेरोजगार युवक ने किया सवाल
  • बेरोजगार युवक के तीखे सवाल का करना पड़ा सामना
  • युवक ने बंद कर दी विधायक श्रेयसी सिंह की बोलती

चिरैया: Bihar Chunav 2025, बिहार के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक को एक बेरोजगार युवक के तीखे सवाल का सामना करना पड़ा। युवक ने सीधे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, जिसके सामने विधायक पूरी तरह निरुत्तर हो गए।

यह घटना तब सामने आई जब विधायक चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में मौजूद थे। उसी समय, एक बेरोजगार युवक ने उन्हें रोककर सीधा सवाल दाग दिया। युवक ने कहा कि “जब पासपोर्ट की जांच पड़ताल के लिए थाने में आप हमें 1500-2000 रुपये की रिश्वत देने के लिये कहते हैं तो हम आपको वोट क्यों दें?”

Bihar Chunav 2025, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नरगिस बानो नामक एक यूजर ने इस अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। और कमेंट में लिखा है कि ”बिहार के चिरैया से भाजपा प्रत्याशी और विधायक से एक बेरोजगार युवक ने सवाल किया तो हो गयी बोलती बंद, ” जब पासपोर्ट की जांच पड़ताल के लिए थाने में आप हमें 1500 – 2000 रूपये की रिश्वत देने के लिये कहते है तो हम आपको वोट क्यों दे ,”….?

 ⁠

युवक ने बंद कर दी विधायक श्रेयसी सिंह की बोलती

वहीं एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिहार में विधायक श्रेयसी सिंह की इस युवक ने बोलती ही बंद कर दी। युवक में कहा- हमने आपको चुना था कि आप हम लोगों के सुख दुख में शामिल होंगी. लेकिन आप तो 5 साल में एक बार भी आई भी नहीं।

विधायक श्रेयसी सिंह कहती है कि आप भरोसा कीजिए … फिर युवक बोलता है आप लोगों का इलाज विदेशों में होता है, हम लोग सरकारी स्कूलों में मरते हैं। आप लोगों का बेटा विदेश में पढ़ता है, हमारे बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते- जो कि बदहाल है।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com