Bihar Elections 2025: एनडीए या महागठबंधन कौन जीतेगा बिहार का चुनाव? सट्टा बाजार के अनुमान ने सभी को चौंकाया

Bihar Elections 2025: राजनीतिक विश्लेषकों के साथ-साथ सट्टा बाजार भी अपने अनुमान पेश कर रहा है। राजस्थान के मशहूर फलोदी सट्टा बाजार ने बिहार चुनाव को लेकर ताजा भाव जारी किए हैं, जिनमें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की वापसी के संकेत मिले हैं।

Bihar Elections 2025: एनडीए या महागठबंधन कौन जीतेगा बिहार का चुनाव? सट्टा बाजार के अनुमान ने सभी को चौंकाया

Betting market's predictions on Bihar Elections 2025, image source: ANI

Modified Date: November 4, 2025 / 07:49 pm IST
Published Date: November 4, 2025 7:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एनडीए को बढ़त का अनुमान
  • महागठबंधन को 100 से कम सीटें
  • सीएम पद की रेस में नीतीश कुमार सबसे आगे
  • भारत में चुनाव पर सट्टा लगाना गैरकानूनी

पटना: Betting market’s predictions on Bihar Elections 2025 , बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज प्रचार थम गया है। दो चरणों में मतदान 6 और 11 नवंबर पूरा होने के बाद सबकी निगाहें 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर टिकी रहेंगी। इसी बीच सट्टा बाजार के अनुमान ने सभी को हैरान कर दिया है। एनडीए बनाम महागठबंधन की इस टक्कर पर राजनीतिक विश्लेषकों के साथ-साथ सट्टा बाजार भी अपने अनुमान पेश कर रहा है। राजस्थान के मशहूर फलोदी सट्टा बाजार ने बिहार चुनाव को लेकर ताजा भाव जारी किए हैं, जिनमें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की वापसी के संकेत मिले हैं।

एनडीए को बढ़त का अनुमान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फलोदी सट्टा बाजार में एनडीए को बिहार में बहुमत के साथ वापसी का अनुमान है। सटोरियों के अनुसार, एनडीए को कुल 128 से 134 सीटें मिल सकती हैं। बहुमत के लिए 122 सीटों का आंकड़ा जरूरी है। भाजपा (101 सीटों पर उम्मीदवार) 66–68 सीटें और जेडीयू (101 सीटों पर उम्मीदवार) 54–56 सीटें पा सकती हैं।

महागठबंधन को 100 से कम सीटें

Bihar Elections 2025 विपक्षी महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) यानी राजद, कांग्रेस और वाम दलों को 100 से कम सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। आरजेडी (143 सीटों पर उम्मीदवार) 69–71 सीटें, कांग्रेस का प्रदर्शन कमज़ोर रहने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, महागठबंधन को 93 से 99 सीटें मिलने का अनुमान है।

 ⁠

सीएम पद की रेस में नीतीश कुमार सबसे आगे

फलोदी सट्टा बाजार में मुख्यमंत्री पद पर भी भाव लगाए जा रहे हैं। नीतीश कुमार का भाव 40 से 45 पैसे के बीच चल रहा है, जो सबसे कम है। इसका मतलब है कि उनके दोबारा मुख्यमंत्री बनने की संभावना सबसे अधिक मानी जा रही है। तेजस्वी यादव या जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर के भाव फिलहाल सामने नहीं आए हैं।

सट्टा बाजार के भाव कैसे समझें

सट्टा बाजार में कम भाव का अर्थ होता है कि उस उम्मीदवार या पार्टी के जीतने की संभावना ज्यादा है। उदाहरण के लिए, नीतीश पर अगर 45 पैसे का भाव चल रहा है तो 1 रुपये लगाने पर जीत की स्थिति में 45 पैसे का मुनाफा होगा। वहीं, जिन उम्मीदवारों पर 2 रुपये या उससे अधिक का भाव हो, उनकी जीत की संभावना बहुत कम मानी जाती है।

सट्टा लगाना कानूनन जुर्म

गौरतलब है कि भारत में चुनाव पर सट्टा लगाना गैरकानूनी है। भारतीय कानून के अनुसार बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी या जुआ खेलाना अपराध है, जिसके लिए जेल और जुर्माने दोनों की सजा का प्रावधान है।

राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र का फलोदी सट्टा बाजार देशभर में अपने सटीक अनुमानों के लिए जाना जाता है। यहां चुनाव, क्रिकेट, शेयर बाजार, मौसम और कई अन्य घटनाओं पर भी गुपचुप तरीके से सट्टा लगाया जाता है।दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी इसी बाजार ने भाजपा की जीत का सटीक अनुमान लगाया था, जो नतीजों में सच साबित हुआ। अब देखना यह है कि बिहार चुनाव में फलोदी का यह अनुमान 14 नवंबर को कितना सही ठहरता है।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com