Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर रेल हादसे पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान, अधिकारियों से की बात, राहत-बचाव कार्य में तेजी के निर्देश…

बिलासपुर जिले में लालखदान स्टेशन के पास आज यानी मंगलवार शाम हुए हादसे पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा कि यह एक दुखद घटना है।

Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर रेल हादसे पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान, अधिकारियों से की बात, राहत-बचाव कार्य में तेजी के निर्देश…

Bilaspur Train Accident Update

Modified Date: November 4, 2025 / 07:03 pm IST
Published Date: November 4, 2025 6:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लालखदान स्टेशन के पास हुआ ट्रेन हादसा
  • उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने Bilaspur Train Accident पर जताया दुख

Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लालखदान स्टेशन के पास आज यानी मंगलवार शाम हुए गंभीर रेल हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई जोरदार टक्कर में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने Bilaspur Train Accident पर जताया दुख

Bilaspur Train Accident: हादसे पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा कि यह एक दुखद घटना है। उन्होंने बताया कि “बिलासपुर के पास रेल हादसे की एक दुखद घटना की सूचना प्राप्त हुई है। कोरबा पैसेंजर ट्रेन एवं मालगाड़ी के बीच भिड़ंत होने से कुछ यात्रियों के हताहत होने की भी खबर मिली है।”

डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर चर्चा की है और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, बचाव दल और जिला प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

 ⁠

एक्स हैंडल पर भी किया ट्वीट (Bilaspur Rail Accident)

Chhattisgarh Train Accident: अरुण साव ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि, “ईश्वर से यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बचाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं।”

रेलवे प्रशासन कर रही मामले की जांच

वहीं, रेलवे प्रशासन ने भी कहा है कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर तकनीकी टीम ट्रैक बहाली और मरम्मत का कार्य कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें:- 


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।