बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 55 प्रतिशत किया

बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 55 प्रतिशत किया

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 10:26 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 10:26 pm IST

पटना, 16 मई (भाषा) बिहार सरकार ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस. सिद्धार्थ ने बताया कि इस वृद्धि से सातवें वेतन आयोग के वेतनमान वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 55 प्रतिशत डीए और महंगाई राहत (डीआर) मिलेगी।

उन्होंने कहा, “छठे वेतन आयोग के वेतनमान वाले लोगों के लिए छह प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी गई है। इससे उनका डीए और डीआर 252 प्रतिशत हो जाएगा। पांचवें वेतन आयोग के वेतनमान वाले लोगों के लिए डीए और डीआर 11 प्रतिशत बढ़कर 466 प्रतिशत हो गया है।”

अधिकारियों ने बताया कि इस बढ़ोतरी से पांच लाख से अधिक कर्मचारियों और छह लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि यह एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगा।

भाषा प्रशांत अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)