बिहार विधान परिषद के कंप्यूटर से आंकड़े चोरी और डिलीट करने के मामले में जांच शुरू |

बिहार विधान परिषद के कंप्यूटर से आंकड़े चोरी और डिलीट करने के मामले में जांच शुरू

बिहार विधान परिषद के कंप्यूटर से आंकड़े चोरी और डिलीट करने के मामले में जांच शुरू

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 12:22 AM IST
,
Published Date: June 10, 2025 12:22 am IST

पटना, 10 जून (भाषा) बिहार विधान परिषद के कंप्यूटर से आंकड़े चोरी और डिलीट करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि परिषद की ओर से छह जून को एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें नीति प्रभाग (गोपनीय शाखा) के एक कंप्यूटर से महत्वपूर्ण जानकारी चोरी करने के बाद उसे डिलीट किये जाने का आरोप लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि यह कंप्यूटर परिषद के विस्तारित भवन के कक्ष संख्या 24 में रखा हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत और प्राथमिक जांच के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)