बिहार : महाराजगंज के डीसीएलआर, उनका लिपिक 20,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिहार : महाराजगंज के डीसीएलआर, उनका लिपिक 20,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिहार : महाराजगंज के डीसीएलआर, उनका लिपिक 20,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: September 4, 2024 / 11:22 am IST
Published Date: September 4, 2024 11:22 am IST

पटना, चार सितंबर (भाषा) विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू), पटना ने महाराजगंज के जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) और उनके लिपिक को कथित तौर पर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

एसवीयू के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने बुधवार को बताया कि महाराजगंज के डीसीएलआर राम रंजन सिंह और उनके लिपिक संतोष कुमार को मिलीभगत कर एक परिवादी से 20,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

खान के अनुसार, डीएसएलआर ने परिवादी से कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी और राशि न मिलने की सूरत में, जिस जमीन को अंचलाधिकारी ने उसके नाम पर कर दिया था, उसका मलिकाना हक विरोधी पक्ष के किसी व्यक्ति को देने की धमकी दी थी।

 ⁠

खान ने कहा कि एसवीयू ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को बुधवार को सक्षम अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

भाषा

अनवर

मनीषा पारुल

पारुल


लेखक के बारे में