Bhilai News: महिला के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालने वाला आरक्षक बर्खास्त, बेटे को छुड़ाने के बदले की थी गंदी डिमांड

Bhilai News: अरविंद मेढ़े पर एम महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद FIR दर्ज की गई थी, जांच के बाद आरक्षक को निलंबित किया था। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।

Bhilai News: महिला के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालने वाला आरक्षक बर्खास्त, बेटे को छुड़ाने के बदले की थी गंदी डिमांड
Modified Date: December 26, 2025 / 04:18 pm IST
Published Date: December 26, 2025 4:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बजरंग दल ने किया थाने में बवाल
  • बेटे को छुड़ाने में मदद के नाम पर संबंध बनाने का दबाव
  • 15 दिन पहले हुई थी आरक्षक की शादी

भिलाई: Bhilai News, पुरानी भिलाई थाना आरक्षक अरविंद मेढ़े को बर्खास्त कर दिया गया है। अरविंद मेढ़े पर एम महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद FIR दर्ज की गई थी, जांच के बाद आरक्षक को निलंबित किया था। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। अब आरक्षक अरविंद मेढ़े को एसएसपी विजय अग्रवाल ने बर्खास्त कर दिया है।

बता दें कि पुरानी भिलाई थाना में पदस्थ आरक्षक अरविंद मेंढे (आरक्षक 1211) पर लगाए गए गंभीर आरोपों से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। महिला की लिखित शिकायत के आधार पर आरक्षक के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आरोपी आरक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया।

बजरंग दल ने किया थाने में बवाल

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपी आरक्षक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाना घेराव किया। विवाद बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराया। रिपोर्ट के आधार पर आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

 ⁠

बेटे को छुड़ाने में मदद के नाम पर दबाव

Bhilai News, एएसपी पद्मश्री तंवर ने उस समय बताया था कि शिकायतकर्ता महिला का नाबालिग बेटा पॉक्सो एक्ट के मामले में बाल संप्रेषणगृह में बंद है। महिला ने बताया कि उसे बेटे की कानूनी मदद के लिए आरक्षक से संपर्क करना पड़ा। इसी दौरान आरक्षक ने उस पर लगातार दबाव डालते हुए शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। महिला ने यह घटना अपने परिजन और स्थानीय संगठनों को बताई, जिसके बाद मामला तेजी से तूल पकड़ गया।

घटना बीते 19 नंवबर की है, महिला ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 8 बजे आरक्षक ने उसे बस स्टैंड चरोदा बुलाया और वहां से अपनी गाड़ी में बैठाकर रेलवे यार्ड की तरफ ले गया। शिकायत के अनुसार, वहां उसने महिला से संबंध बनाने की बात कही और प्राइवेट पार्ट में हाथ डाला, अनुचित हरकतें कीं। महिला के मना करने पर आरक्षक ने उसे छोड़ते हुए दो दिन बाद फिर मिलने का दबाव डाला।

15 दिन पहले हुई थी आरक्षक की शादी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरक्षक की शादी 15 दिन पहले ही हुई है। मामला अत्यंत संवेदनशील होने के कारण इसकी जांच विशेष टीम को सौंपी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या दुराचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com