बिहार : समस्तीपुर में संदिग्ध जहरीली शराब से एक व्यक्ति की मौत

बिहार : समस्तीपुर में संदिग्ध जहरीली शराब से एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 06:48 PM IST,
    Updated On - January 8, 2026 / 06:48 PM IST

समस्तीपुर, आठ जनवरी (भाषा) देश के शराबबंदी वाले बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के बखरी बुजुर्ग गांव में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से बीमार हो गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक मृतक की पहचान बलेश्वर शाह के रूप में हुई है। उनके बेटे बाबलू शाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन के बाद बबलू की दृष्टि चली गई है।

जिला पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, “यह घटना एक जनवरी को जिले के बखरी बुजुर्ग गांव में हुई। बाबलू शाह की पत्नी ने बुधवार को मुसरीघरारी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके ससुर और पति ने एक जनवरी को अपने रिश्तेदार अरविंद शाह से शराब खरीदी थी और इसके लिए ऑनलाइन भुगतान किया था।”

शिकायत में यह भी कहा गया है कि शराब पीने के तुरंत बाद उसके ससुर और पति की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें चुपचाप नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बयान के अनुसार, “बलेश्वर शाह की तीन जनवरी को मौत हो गई और परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया। बाबलू शाह की हालत गंभीर बनी हुई है और वह निजी अस्पताल में इलाजरत है, जहां उनकी आंखों की रोशनी चली गई है।”

पुलिस ने बाबलू शाह का बयान भी दर्ज कर लिया है।

पुलिस की ओर से एक बयान में कहा गया, “पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों की जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को लगाया गया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि निषेध विभाग ने बलेश्वर शाह के खिलाफ पहले किसी पुराने मामले में केस दर्ज किया था।”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में पांच अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है।

भाषा

कैलाश रवि कांत