बिहार पुलिस ने भोजपुर जिले से वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने भोजपुर जिले से वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने भोजपुर जिले से वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
Modified Date: September 18, 2025 / 10:48 pm IST
Published Date: September 18, 2025 10:48 pm IST

भोजपुर, 18 सितंबर (भाषा) बिहार पुलिस ने हत्या और अवैध बालू खनन के कई मामलों में वांछित एक अपराधी को बृहस्पतिवार को भोजपुर जिले से गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस अपराधी पर एक लाख रुपये का इनाम भी था।

पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आरोपी ‘भोजपुर जिले के गुड्डू राय गिरोह का प्रमुख नेता है और जिले के सोन दियारा क्षेत्र में अवैध बालू खनन में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए भय का माहौल बनाने में शामिल था।’

 ⁠

पुलिस ने बताया कि उस पर भोजपुर और सारण जिलों के कई थानों में हत्या, अवैध बालू खनन और पुलिस पर हमला करने के आरोप हैं।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधी के पास से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में