Bihar Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, बदले गए कई जिलों के ASP और DSP, जानें किसे-कहां मिली नई पोस्टिंग
पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, बदले गए कई जिलों के ASP और DSP, Bihar Police Transfer: Transfer orders of ASP and DSP of many districts issued
Durg Police Transfer. Image Source- IBC24
- चुनाव से पहले 55 अधिकारियों का बड़ा फेरबदल
- पटना, गया, कटिहार, बेगूसराय समेत कई जिलों के ASP-DSP बदले
- ATS, STF, SDRF जैसे अहम विभागों में नई नियुक्तियां
पटनाः Bihar Police Transfer: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। नीतीश सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 55 अधिकारियों का एक साथ तबादला आदेश जारी किया है। इनमें कई जिलों के एडिशनल और डिप्टी पुलिस अधीक्षक शामिल है। इस संबंध में बिहार सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। इस लिस्ट में राजधानी पटना के भी कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
Bihar Police Transfer: जारी आदेश के मुताबिक पटना ट्रैफिक डीएसपी आलोक कुमार सिंह को अब अपराध अनुसंधान विभाग में अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) के पद पर तैनात किया गया है। बेगूसराय सदर-2 के डीएसपी भास्कर रंजन पिछले तीन वर्षों से जिले में सेवा दे रहे थे उनको अब पटना रेल डीएसपी पद पर स्थानांतरित किया गया है। बेगूसराय में उन्हें मटिहानी, रिफाइनरी, चकिया और बरौनी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई थी। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने छह से अधिक हत्या मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया। नियमानुसार तीन साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद उनका ट्रांसफर किया गया है।
यहां की गई अपर पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना
कैमूर के मनोज कुमार जो अब तक बिहार पुलिस मुख्यालय पटना में पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे उनको गया का अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। बेतिया के रहने वाले और कटिहार में तैनात मोहम्मद तनवीर अहमद को पटना में आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गया में कार्यरत सरंजिता के मोहम्मद अनवर जावेद अंसारी को अब पटना एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) में भेजा गया है। पालीगंज में तैनात शेखपुरा के उमेश्वर चौधरी को जमालपुर रेल का अपर पुलिस निरीक्षक बनाया गया है। पटना में विधि-व्यवस्था संभाल रहे कैमूर के दिनेश कुमार पांडे को अब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), पटना की कमान सौंपी गई है।

Facebook



