RBI Cancelled Bank Licence News: RBI 12 बैंकों का लाइसेंस किया रद्द, ग्राहक अब नहीं निकाल पाएंगे पैसा? क्या डूब जाएगी उम्र भर की जमा पूंजी

RBI Cancelled Bank Licence News: RBI 12 बैंकों का लाइसेंस किया रद्द, ग्राहक अब नहीं निकाल पाएंगे पैसा? क्या डूब जाएगी उम्र भर की जमा पूंजी

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 02:22 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 02:22 PM IST

RBI Cancelled Bank Licence News: RBI 12 बैंकों का लाइसेंस किया रद्द, ग्राहक अब नहीं निकाल पाएंगे पैसा? Image Source : File

HIGHLIGHTS
  • करवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द
  • ₹5 लाख तक की जमा राशि DICGC से वापस मिलेगी
  • 1 साल में 12 सहकारी बैंक बंद

नई दिल्ली: RBI Cancelled Bank Licence News:  आरबीआई ने एक बार​ फिर नियमों का उल्लंघन करने वाले बैंक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त कर दिया है। आरबीआई की ओर से 22 जुलाई को जारी एक आदेश में कहा गया है कि करवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Karwar Urban Co-operative Bank) अब बैंकिंग ब‍िजनेस नहीं कर सकेगा। यह नियम 23 जुलाई 2025 को कारोबार बंद होने के बाद से लागू हो गया है। आरबीआई का कहना है क‍ि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है और यह बैंकिंग नियमन अधिनियम, 1949 की शर्तों को पूरा नहीं करता। यानि इस बैंक के ग्राहक अब अपना जमा पैसा फिलहाल नहीं निकाल पाएंगे।

Read More: Naxalites Encounter News: सब-जोनल कमांडर दिलीप लोहारा समेत तीन नक्सली एनकाउंटर में ढेर.. साथ लेकर चलता था एके-47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार..

RBI Cancelled Bank Licence News:  आरबीआई के नियमों के अनुसार हर जमाकर्ता को अधिकतम ₹5 लाख तक की राशि DICGC (जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम) से वापस मिलती है, चाहे वह सेविंग, करंट या FD अकाउंट में हो। करवार बैंक का उदाहरण: यहां 92.9% खाताधारक ऐसे थे जिनकी जमा राशि ₹5 लाख से कम थी, इसलिए उन्हें पूरा पैसा मिलेगा। DICGC ने पहले ही ₹37.79 करोड़ का भुगतान कर दिया है। वहीं, अगर आपके खाते में ₹5 लाख से ज्यादा रकम है, तो बाकी पैसा डूब सकता है। इसलिए RBI सलाह देता है कि बैंक चुनते समय उसकी वित्तीय हालत जरूर चेक करें।

Read More: Jabalpur Crime News: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात 

एक साल में बंद हुए 12 बैंक

  • 1. बनारस मर्केंटाइल सहकारी बैंक वाराणसी, यूपी जुलाई 2024
  • 2. सिटी को-ऑपरेटिव बैंक मुंबई, महाराष्ट्र 2024
  • 3. पूर्वांचल सहकारी बैंक गाजीपुर, यूपी 2024
  • 4. सुमेरपुर मर्केंटाइल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक राजस्थान 2024
  • 5. जय प्रकाश नारायण नागरी सहकारी बैंक बिहार 2024
  • 6. श्री महालक्ष्मी मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक तमिलनाडु 2024
  • 7. हिरियुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक कर्नाटक 2024
  • 8. अंजना अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक औरंगाबाद, महाराष्ट्र 22 अप्रैल 2025
  • 9. कलर मर्चेंट्स को-ऑपरेटिव बैंक अहमदाबाद, गुजरात 16 अप्रैल 2025
  • 10. इंपीरियल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक जालंधर, पंजाब 25 अप्रैल 2025
  • 11. शंकरराव मोहिते पाटिल सहकारी बैंक अकलुज, महाराष्ट्र 11 अप्रैल 2025
  • 12. करवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक कर्नाटक 22 जुलाई 2025

करवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस क्यों रद्द किया गया?

RBI ने कहा कि बैंक की वित्तीय स्थिति कमजोर थी और यह बैंकिंग नियमन अधिनियम, 1949 के तहत जरूरी शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहा था।

करवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहक अब क्या करें?

जिन ग्राहकों की जमा राशि ₹5 लाख तक है, उन्हें DICGC से पूरी रकम मिलेगी। उन्हें DICGC की प्रक्रिया का पालन करना होगा।

करवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के खाते में ₹5 लाख से ज्यादा होने पर क्या होगा?

₹5 लाख से अधिक की राशि का कोई बीमा नहीं होता। बची हुई रकम बैंक की परिसंपत्तियों की बिक्री के बाद मिलने की संभावना होती है, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है।

DICGC के तहत कितनी रकम मिलती है?

DICGC हर खाताधारक को अधिकतम ₹5 लाख तक की जमा राशि (Savings, Current, FD) लौटाता है।

भविष्य में बैंक चुनते समय क्या सावधानी रखें?

हमेशा RBI द्वारा मान्यता प्राप्त बैंकों को चुनें और बैंक की वित्तीय स्थिति व क्रेडिट रेटिंग की जानकारी रखें।