जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, अस्पताल में अपनी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे 12 लोग
जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, अस्पताल में अपनी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे 12 लोग! Bihar Spurious Liquor
मोेतिहारी। Bihar Spurious Liquor बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से मौते हुई। यहां मोतिहारी जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि 12 अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More: आ गई खराब फसलों की मुआवजा राशि, किसानों को मिली राहत, फटाफट चेक करें अकाउंट
Bihar Spurious Liquor अस्पताल में पीड़ितों का इजाल जारी है। उनका कहना है कि शराब पीने से उनकी हालत बिगड़ गई। वहीं डॉक्टर्स इसकी वजह जहरीली शराब बात रही है।
इससे पहले इसी साल फरवरी में राज्य के आबकारी विभाग ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें आठ शराब कारोबारी भी शामिल थे। इनके पास से अधिकारियों ने देशी-विदेशी ब्रांडेड शराब भी बरामद की थी। जनवरी में सीवान में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद, बिहार पुलिस ने राज्य में शराब के व्यापार, भंडारण और खरीद के मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि बिहार कि नीतिश सरकार ने प्रदेश में अप्रैल 2016 में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था। जिसके बाद प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री शुरू हो गई। मामले में पुलिस ने कई शराब कारोबारियों को पकड़ा भी है।
बिहार में शराब बंदी के बावजूद राज्य में कच्ची शराब बनाई जा रही है। शराबबंदी के कारण इसकी मांग बढ़ी है। नशे के लिए कई बार लोग अपनी जान से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते।

Facebook



