महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! यहां के CM ने 1500 रुपए हर महीने देने का किया ऐलान, जून से खाते में आने लगेगी रकम
1500 rupees will come in the account of Himachal women from June: जून महीने से 1500 रुपये की मासिक सम्मान राशि देने की घोषणा की।
Dearness allowance increased for Odisha employees
1500 rupees will come in the account of Himachal women from June : शिमला। उत्तर भारत में स्थित, हिमाचल प्रदेश पर्यटन के मामले में भारत के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक है। बर्फ से लदे क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, इसकी अर्थव्यवस्था भारत में तीसरी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और प्रति व्यक्ति आय के मामले में चौथा उच्चतम राज्य है।
1500 rupees will come in the account of Himachal women from June: हिमाचल प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पीति घाटी की 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को प्रथम चरण में जून महीने से 1500 रुपये की मासिक सम्मान राशि देने की भी घोषणा की।
CM ने 3 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
1500 rupees will come in the account of Himachal women from June :हिमाचल प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है। शनिवार को लाहौल-स्पीति जिला में साढ़े 12 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित काजा में आयोजित राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनरों को तीन फीसदी महंगाई भत्ते की किश्त जारी करने का ऐलान किया।
यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से देय होगा। राज्य में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता अब 31 से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है। CM ने कहा कि महंगाई भत्ता बढ़ने से 2.18 लाख कर्मचारी और 1.90 लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे।

Facebook



