बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 12 अभ्यर्थियों के खिलाफ ‘जाली’ प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत दर्ज कराई
बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 12 अभ्यर्थियों के खिलाफ 'जाली' प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत दर्ज कराई
पटना, 30 नवंबर (भाषा) बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने शनिवार को 12 अभ्यर्थियों के खिलाफ कथित रूप से जाली प्रमाण पत्र जमा करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इन अभ्यर्थियों ने जूनियर इंजीनियर के पद के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए बीटीएससी द्वारा परीक्षा और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जानी थीं।
शुक्रवार को भी इसी तरह के आधार पर आठ अभ्यर्थियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।
जूनियर इंजीनियर की नौकरी पाने के लिए कथित तौर पर फर्जी प्रमाण-पत्र जमा करने के आरोप में पुलिस ने अब तक कुल 20 अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश

Facebook



