बिहार: दो गांवों के लोगों के बीच गोलीबारी में तीन व्यक्ति घायल

बिहार: दो गांवों के लोगों के बीच गोलीबारी में तीन व्यक्ति घायल

बिहार: दो गांवों के लोगों के बीच गोलीबारी में तीन व्यक्ति घायल
Modified Date: November 13, 2025 / 12:03 pm IST
Published Date: November 13, 2025 12:03 pm IST

पटना, 13 नवंबर (भाषा) बिहार के पटना जिले में दो गांवों के लोगों के बीच पुराने विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

फतुहा के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे दिदरगंज थानाक्षेत्र में ज्ञानचक और जीवनचक गांवों के लोगों के बीच पुराने विवाद को लेकर झड़प हो गई।

उन्होंने बताया कि झड़प के दौरान गोलियां चलीं, जिसमें अंकित, साहुल और विकास कुमार नाम के तीन लोग घायल हो गये।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, विकास कुमार और साहुल का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जारी है जबकि अंकित का इलाज पटना स्थित एम्स में किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि दीदारगंज थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कई कारतूस के खोखे बरामद किए।

पुलिस के मुताबिक, “घटना के संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

भाषा कैलाश मनीषा जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में