बिहार: ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

बिहार: ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

बिहार: ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: February 11, 2025 / 04:00 pm IST
Published Date: February 11, 2025 4:00 pm IST

समस्तीपुर, 11 फरवरी (भाषा) बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात उस समय हुई जब दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मधुबनी स्टेशन पहुंची।

उन्होंने कहा, ‘‘ स्टेशन खचाखच भरा हुआ था और बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज में जारी महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।’’

 ⁠

चूंकि सामान्य और शयनयान श्रेणी के डिब्बे पूरी तरह भरे हुए थे, इसलिए कई यात्रियों ने वातानुकूलित डिब्बे में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद यात्रियों ने दरवाजे अंदर से बंद कर लिए।

डीआरएम ने कहा, ‘‘ इसके कारण बाहर मौजूद भीड़ में गुस्सा भड़क गया। लोगों ने डिब्बे पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और खिड़कियों के शीशे तोड़ने लगे।’’

रेलवे सुरक्षा बल के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। श्रीवास्तव ने बताया कि जब ट्रेन समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई।

डीआरएम ने कहा, ‘‘रेलगाड़ी समस्तीपुर से रवाना हुई, जिसके बाद आरपीएफ ने मधुबनी में अभद्र व्यवहार करने के आरोपी दो लोगों को हिरासत में लिया। ’’

भाषा अनवर नरेश शोभना

शोभना


लेखक के बारे में