भाजपा ने बिहार में महागठबंधन के सत्ता में एक साल पूरे होने को ‘विकास की पुण्यतिथि’ करार दिया

भाजपा ने बिहार में महागठबंधन के सत्ता में एक साल पूरे होने को ‘विकास की पुण्यतिथि’ करार दिया

भाजपा ने बिहार में महागठबंधन के सत्ता में एक साल पूरे होने को ‘विकास की पुण्यतिथि’ करार दिया
Modified Date: August 10, 2023 / 09:19 pm IST
Published Date: August 10, 2023 9:19 pm IST

पटना, 10 अगस्त (भाषा) बिहार में विपक्षी दल भाजपा ने बृहस्पतिवार को राज्य में महागठबंधन सरकार के एक साल पूरा होने को ‘‘विकास की पुण्यतिथि और सुशासन की बरसी’’ करार दिया।

भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) इस अवसर पर पूरे बिहार में ‘धिक्कार यात्रा’ निकाल रही है।

पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से नाता तोड़कर महागठबंधन की नयी सरकार बना लिए जाने पर मंत्री पद खो देने वाले चौधरी ने कहा, ‘‘आज बिहार में विकास की पुण्यतिथि, सुशासन की बरसी है।’’

 ⁠

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘घमंडिया’’ तंज से प्रेरणा लेते हुए चौधरी ने बिहार में ‘‘घमंडी’’ गठबंधन का शासन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अब न सुशासन है और न विकास हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ये घमंडी सरकार आज नौकरी मांगने वालों पर लाठी चलाती है तो कटिहार में बिजली मांग रहे लोगों पर गोली चलवाती है।

चौधरी ने दावा किया, ‘‘रोजगार सृजन के नाम पर मतदाताओं को धोखा देने के लिए, जो पहले से कार्यरत हैं और वेतन ले रहे हैं उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।’’

इस अवसर पर उपस्थित पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि सत्तारूढ़ गठबंधन के पास केवल दो एजेंडे हैं, एक है नीतीश कुमार को उनकी प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षाओं को साकार करने में मदद करना, और दूसरा है राजद नेता और वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद पर आसीन करवाना।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘भाजयुमो ने हाल में सरकार के खिलाफ एक हस्ताक्षर अभियान चलाया है, जिसे राज्य भर में 25 लाख लोगों ने समर्थन दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में सरकार के प्रति व्याप्त गंभीर असंतोष को रेखांकित करने के लिए हम हस्ताक्षरों के साथ 13 अगस्त को राज्यपाल से मिलेंगे।’’

भाषा अनवर शफीक

शफीक


लेखक के बारे में